मकबरे जो घरों से ज्यादा ख़ूबसूरत हैं

वे दिखाना चाहते हैं कि उनकी क्या हैसियत थी. वे मौत के बाद भी जीना चाहते हैं.

मेक्सिको, आलीशान मकबरा

इमेज स्रोत, AFP/GETTY

इमेज कैप्शन,

उनके शव आलीशान मकबरों में आराम करते हैं जहां एयर कंडीशनर, बुलेटप्रूफ ग्लास और एक बड़ा सा लिविंग रूम होता है. ये उन लोगों की कब्रें हैं जिन्होंने मेक्सिको के अवैध ड्रग कारोबार में खूब पैसा कमाया था.

इमेज स्रोत, AFP/GETTY

इमेज कैप्शन,

ये और बात है कि उनके नशे के कारोबार ने हजारों लोगों को अपना शिकार बनाया, जिनकी लाशें सामूहिक कब्रों में दफन की गईं या फिर पुल पर से लटकने के लिए छोड़ दिया गया.

इमेज स्रोत, AFP/GETTY

इमेज कैप्शन,

इनमें से कुछ मकबरों को बनाने में लाखों पाउंड का खर्च आया है. मेक्सिको में नशीले पदार्थों की तस्करी के ख़िलाफ़ सरकार की लड़ाई जारी है. 10 साल पहले उनसे लड़ने के लिए फौज को भी भेजा गया था.

इमेज स्रोत, AFP/GETTY

इमेज कैप्शन,

लेकिन नशे के सौदागरों ने इस कारोबार में खूब पैसा कमाया है. वे मौत के बाद भी अपने लिए ऐसे आरामग़ाहों का इंतज़ाम कर सकते हैं जो कई लोगों के लिए केवल एक सपना ही है.

इमेज स्रोत, AFP/GETTY

इमेज कैप्शन,

मेक्सिको में ऐसे ज़्यादातर मकबरे सिनालोआ प्रांत में हैं. यह इलाका नशे के बड़े सौदागरों के असर के लिए कुख्यात रहा है.

इमेज स्रोत, AFP/GETTY

इमेज कैप्शन,

सिनालोआ ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी में फिलॉसफी के प्रोफेसर जुआन कार्लोस आयला कहते हैं, "यह उनकी ताकत का प्रदर्शन है. वे दिखाना चाहते हैं कि उनकी क्या हैसियत थी. वे मौत के बाद भी जीना चाहते हैं और किसी भी शख्स के लिए यह एक कुदरती बात है."

इमेज स्रोत, AFP/GETTY

इमेज कैप्शन,

मेक्सिको में इस तरह के दिखावे पर पाबंदी लगाए जाने की बात चल रही है. इसका एक मकसद यह भी है कि बच्चे इस शानौशौकत भरी ज़िंदगी को कहीं अपनी मंजिल न बना लें.