मकबरे जो घरों से ज्यादा ख़ूबसूरत हैं
वे दिखाना चाहते हैं कि उनकी क्या हैसियत थी. वे मौत के बाद भी जीना चाहते हैं.

इमेज स्रोत, AFP/GETTY
उनके शव आलीशान मकबरों में आराम करते हैं जहां एयर कंडीशनर, बुलेटप्रूफ ग्लास और एक बड़ा सा लिविंग रूम होता है. ये उन लोगों की कब्रें हैं जिन्होंने मेक्सिको के अवैध ड्रग कारोबार में खूब पैसा कमाया था.
इमेज स्रोत, AFP/GETTY
ये और बात है कि उनके नशे के कारोबार ने हजारों लोगों को अपना शिकार बनाया, जिनकी लाशें सामूहिक कब्रों में दफन की गईं या फिर पुल पर से लटकने के लिए छोड़ दिया गया.
इमेज स्रोत, AFP/GETTY
इनमें से कुछ मकबरों को बनाने में लाखों पाउंड का खर्च आया है. मेक्सिको में नशीले पदार्थों की तस्करी के ख़िलाफ़ सरकार की लड़ाई जारी है. 10 साल पहले उनसे लड़ने के लिए फौज को भी भेजा गया था.
इमेज स्रोत, AFP/GETTY
लेकिन नशे के सौदागरों ने इस कारोबार में खूब पैसा कमाया है. वे मौत के बाद भी अपने लिए ऐसे आरामग़ाहों का इंतज़ाम कर सकते हैं जो कई लोगों के लिए केवल एक सपना ही है.
इमेज स्रोत, AFP/GETTY
मेक्सिको में ऐसे ज़्यादातर मकबरे सिनालोआ प्रांत में हैं. यह इलाका नशे के बड़े सौदागरों के असर के लिए कुख्यात रहा है.
इमेज स्रोत, AFP/GETTY
सिनालोआ ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी में फिलॉसफी के प्रोफेसर जुआन कार्लोस आयला कहते हैं, "यह उनकी ताकत का प्रदर्शन है. वे दिखाना चाहते हैं कि उनकी क्या हैसियत थी. वे मौत के बाद भी जीना चाहते हैं और किसी भी शख्स के लिए यह एक कुदरती बात है."
इमेज स्रोत, AFP/GETTY
मेक्सिको में इस तरह के दिखावे पर पाबंदी लगाए जाने की बात चल रही है. इसका एक मकसद यह भी है कि बच्चे इस शानौशौकत भरी ज़िंदगी को कहीं अपनी मंजिल न बना लें.