अफ़ग़ानिस्तान में सासंद के घर पर हमला

अफ़ग़ानिस्तान

इमेज स्रोत, AP

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक सांसद के घर पर हमले हुआ है जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है.

तालिबान ने हेलमंद के सांसद मीर वली के घर पर हमले की योजना बनाने का दावा किया है.

बताया जा रहा है कि मीर वली वहां से बच निकलने में कामयाब हुए हैं लेकिन मीडिया रिपोटों के मुताबिक इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि अभी वहां पर हमला जारी है.

2014 में अफ़ग़ानिस्तान से अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेना की वापसी के बाद हेलमंद प्रांत में तालिबान ने बड़े इलाके पर अपना दबदबा कायम कर लिया है.

हेलमंद प्रांत में बड़े पैमाने पर अफ़ीम की खेती होती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)