संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव 'शर्मनाक': इसराइल

संयुक्त राष्ट्र

इमेज स्रोत, EPA

इसराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने क़ब्ज़े वाले फ़लस्तीनी क्षेत्र में अवैध यहूदी बस्तियों पर रोक के संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को शर्मनाक कहा है.

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र की पंद्रह सदस्यीय सुरक्षा परिषद में पारित प्रस्ताव को इसराइल नहीं मानेगा.

फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के प्रवक्ता ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव इसराइल की नीतियों के लिए बड़ा झटका है.

अमरीका के वीटो करने से इनकार करने के बाद शुक्रवार को ये प्रस्ताव सुरक्षा परिषद में पारित हो गया था.

इमेज स्रोत, Reuters

ख़ास बात ये रही कि अमरीका ने इस प्रस्ताव पर वीटो करने से मना कर दिया और उसने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.

प्रस्ताव के पक्ष में कुल 14 वोट पड़े जबकि एक सदस्य के तौर पर अमरीका ने वोट नहीं दिया.

मिस्र ने इस प्रस्ताव का खाका तैयार किया था लेकिन इसराइल ने ट्रंप से हस्तक्षेप कराया जिसके बाद प्रस्ताव को वापस ले लिया गया था.

इमेज स्रोत, AFP

लेकिन मलेशिया, न्यूज़ीलैंड, सेनेगल और वेनेज़ुएला ने दोबारा इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया.

अमरीका इस मामले में परंपरागत तौर पर इसराइल का समर्थन करता रहा है लेकिन इस बार उसने ऐसा नहीं किया.

यहूदी बस्तियों का मुद्दा इसराइल और फ़लीस्तीनियों के बीच विवाद की वजह रहा है जिसे दोनों के बीच शांति की राह में एक बाधा के तौर पर देखा जाता है.

इसराइल ने वर्ष 1967 में पश्चिमी किनारे और पूर्वी यरुशलम पर कब्ज़ा कर लिया था. तभी से वहां लगभग 140 बस्तियों में करीब 5 लाख यहूदी रहते हैं.

इमेज स्रोत, EPA

अंतरराष्ट्रीय क़ानून के हिसाब से इन बस्तियों को अवैध माना जाता है लेकिन इसराइल ऐसा नहीं मानता है.

संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत समंथा पावर का कहना है कि यह प्रस्ताव 'ज़मीनी हकीक़त' बताता है कि बस्तियों की संख्या बढ़ रही है.

उन्होंने कहा, ''बस्तियों की समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि इसकी वजह से दो-राष्ट्र समाधान ख़तरे में पड़ गया है.''

इमेज स्रोत, Reuters

समंथा पावर ने बस्तियों के विस्तार पर समर्थन के लिए इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू की आलोचना भी की.

उन्होंने कहा, ''ऐसा नहीं हो सकता कि आप बस्तियों का विस्तार करते जाएं और संघर्ष ख़त्म करने के लिए दो-राष्ट्र सिद्धांत की बात भी करें.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)