संयुक्त राष्ट्र के साथ संबंधों की समीक्षा होगी: इसराइल

बिन्यामिन नेतन्याहू

इमेज स्रोत, AFP GETTY

इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश संयुक्त राष्ट्र के साथ अपने संबंधों पर दोबारा विचार करेगा.

प्रधानमंत्री नेतन्याहू का ये बयान, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कब्ज़े वाले इलाक़े में इसराइली बस्तियों को ख़त्म करने संबंधी प्रस्ताव के पारित होने के बाद आया है.

अमरीका ने इस प्रस्ताव पर वीटो नहीं किया था और मतदान में हिस्सा भी नहीं लिया था.

इमेज स्रोत, EPA

इसराइली प्रधानमंत्री ने ज़ोर देकर कहा है कि उनका देश सुरक्षा परिषद में पारित प्रस्ताव को मानने के लिए बाध्य नहीं है.

उन्होंने कहा, ''मैंने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया है कि संयुक्त राष्ट्र के साथ हर तरह के अनुबंध का दोबारा मूल्यांकन किया जाए. इसमें संयुक्त राष्ट्र संस्थानों को मिलने वाली वित्तीय मदद और उसके प्रतिनिधियों की इसराइल में मौजूदगी भी शामिल है.''

इमेज स्रोत, AFP

अमरीका संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इसराइल के ख़िलाफ़ प्रस्तावों पर वीटो करता रहा है लेकिन इस बार उसने ऐसा नहीं किया.

संयुक्त राष्ट्र के निर्णय को भेदभावपूर्ण और शर्मनाक बताते हुए इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, ''इसमें समय लगेगा लेकिन इस फ़ैसले को अमान्य कर दिया जाएगा.''

इमेज स्रोत, EPA

दूसरी ओर फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के एक प्रवक्ता का कहना है, ''संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव इसराइली नीति के लिए एक बड़ा धक्का है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)