टीयू-154 ने ली थी पोलैंड के राष्ट्रपति की जान

इमेज स्रोत, Getty Images
अप्रैल 2010 के हादसे के बाद का मंजर.
रूस का तीन इंजनों वाला तुपोलोफ़ यानी टीयू-154 विमान एक बार फिर हादसे का शिकार हुआ है.
इस बार सोची के एडलर हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद रूसी सेना का एक टीयू-154 विमान काला सागर में क्रैश हुआ है.
इससे पहले भी कई जानलेवा हादसे टीयू-154 के साथ जुड़े हुए हैं.
छह साल पहले अप्रैल, 2010 में एक टीयू-154 विमान पश्चिमी रूस के स्मोलेंस्क में हादसे का शिकार हो गया था.
विमान में 96 लोग सवार थे जिनमें पोलैंड के तत्कालीन राष्ट्रपति लेच कजिंस्की भी शामिल थे.
पढ़ें- 2016 के 5 बड़े विमान हादसे
अक्टूबर 2001: साइबेरियन एयरलाइंस के एक टीयू-154 विमान को काला सागर के ऊपर मार गिराया गया था. इस घटना में 78 लोगों की मौत हुई थी.
यह विमान इसराइल के तेल अवीव से रूस के नोवोसिबिर्स्क जा रहा था. विमान में ज्यादातर मुसाफिर इसराइली नागरिक थे.
शुरुआत में यूक्रेन की फौज ने इसमें अपना हाथ होने से इनकार किया लेकिन बाद में अधिकारियों ने माना कि सैन्य प्रशिक्षण अभियान के दौरान संभवतः यह विमान दुर्घटनावश निशाने पर आ गया होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)