सप्ताह भर की 7 बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, EPA
सीरियाई सेना ने कहा है कि विद्रोहियों के आख़िरी गुट के बाहर निकलने के साथ ही उन्होंने एलेप्पो पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया है.
सेना ने एक बयान में दावा किया है कि उसने ''एलेप्पो में सुरक्षा बहाल कर दी है'' और ये विद्रोहियों के लिए 'बड़ा झटका' है.
इमेज स्रोत, EPA
रूस की सेना का एक विमान सोची के एडलर हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद काला सागर में क्रैश हो गया. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसके टीयू -154 विमान में कुल 92 लोग सवार थे और किसी के ज़िंदा बचने की संभावना नहीं हैं.
इस विमान ने सीरिया के लटाकिया प्रांत के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के बीस मिनट बाद यह विमान रेडार से लापता हो गया था.
इमेज स्रोत, AFP
जर्मनी की राजधानी बर्लिन में एक व्यस्त क्रिसमस बाज़ार में एक व्यक्ति ने लॉरी घुसा दी , जिससे कम-से-कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए.
जर्मनी के अभियोजकों ने 24 साल के ट्यूनीशियाई शरणार्थी अनीस आमरी को संदिग्ध हमलावर बताया. जर्मन पुलिस ने अनीस आमरी की दो तस्वीरें जारी कीं और उसकी खोज शुरू कर दी.
दो दिन बाद अनीस आमरी को पुलिस ने मिलान शहर में गोली मार दी.
इमेज स्रोत, AP
लीबियाई के एक यात्री हवाई जहाज़ का अपहरण कर उसे माल्टा एयरपोर्ट पर लैंड करने के लिए मजबूर किया गया. इस प्लेन में कुल 111 लोग सवार थे.
विमान को हाईजैक करने वाले दोनों युवकों ने बाद में यात्रियों को छोड़ दिया और ख़ुद सरेंडर कर दिया.
इमेज स्रोत, Reuters
इसराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने क़ब्ज़े वाले फ़लस्तीनी क्षेत्र में अवैध यहूदी बस्तियों पर रोक के संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को शर्मनाक कहा है. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में पारित इस प्रस्ताव को इसराइल नहीं मानेगा.
इसराइल ने इन बस्तियों के ख़िलाफ़ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव लाने के लिए अमरीका के प्रयासों पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी.
इमेज स्रोत, AFP
अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमरीका को अपने परमाणु हथियारों के ज़खीरे को 'और मज़बूत करके उसका विस्तार करना चाहिए.'
उन्होंने कहा कि अमरीका को ऐसा कदम ज़रूर उठाना चाहिए ''जब तक कि दुनिया को परमाणु हथियारों की समझ नहीं आ जाती.''
ट्रंप अगले वर्ष जनवरी में राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे.
इमेज स्रोत, Reuters
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है.
अश्विन ने इस साल भारत की ओर से 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 72 विकेट लिए हैं. उन्होंने इस साल भारत की ओर से दो शतकों समेत 612 रन बनाए हैं.
साथ ही आईसीसी ने 2016 के लिए विराट कोहली को वनडे टीम का कप्तान घोषित किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)