'नशे' में फ़ुटबॉल टीम 'डूब' गई

इमेज स्रोत, TWITTER - @NBSTV
स्थानीय टीवी चैनल से जारी की गई ख़बर और तस्वीर
युगांडा में पुलिस का कहना है कि एक नौका दुर्घटना में उसपर सवार एक फ़ुटबॉल टीम और उनके समर्थकों समेत कम-से-कम 30 लोग डूब गए हैं.
इस नाव पर क्षमता से ज़्यादा लगभग 45 लोग बैठे थे और पुलिस के अनुसार बहुत सारे यात्रियों के एक ही तरफ़ चले आने से नाव का संतुलन बिगड़ गया.
ये दुर्घटना लेक अल्बर्ट में हुई जो अफ़्रीका की सबसे बड़ी झीलों में से एक है. यहाँ पहले भी नौका दुर्घटनाएँ होती रही हैं.
इमेज स्रोत, AFP
लेक अल्बर्ट झील में पहले भी नौका दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं
बुलिसा की ये टीम और उनके फ़ैन क्रिसमस के मौक़े पर होइमा ज़िले में एक मैच खेलने जा रहे थे.
नाव पर जश्न का माहौल था और लोग गाने गा रहे थे और बैंड व सीटियाँ बजा रहे थे.
वहाँ के एक पुलिस अधिकारी जॉन रूतागिरा ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा कि अधिकतर यात्री नाव पर सवार होने से पहले ही नशे में धुत्त थे.
नवंबर में भी लेक अल्बर्ट में एक नौका दुर्घटना हुई थी जिसमें 10 लोग मारे गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)