न्यूयॉर्क: सिख पुलिस अधिकारी अब पगड़ी पहन पाएंगे

इमेज स्रोत, AP
जेम्स ओ नील
न्यूयॉर्क पुलिस में तैनात सिख धर्म के लोगों को पुलिस हैट पहनने की जगह पगड़ी पहनने की छूट दी गई है.
लेकिन न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने बताया कि पगड़ी नीले रंग की होनी चाहिए और उस पर न्यूयॉर्क पुलिस विभाग का बिल्ला लगा होना चाहिए.
इमेज स्रोत, Twitter
नए क़ानून के मुताबिक़ पुलिस बल में शामिल सिख डेढ़ इंच तक दाढ़ी रख सकते हैं.
अब तक सिख धर्म से ताल्लुक रखने वाले लोग पुलिस हैट के नीचे पगड़ी बांध कर रखते थे और उन्हें दाढ़ी रखने की इजाज़त नहीं थी.
न्यूयॉर्क के पुलिस कमिश्नर जेम्स ओ नील ने बताया कि यह बदलाव सिख समुदाय के लोगों को 'देश के सबसे शानदार पुलिस विभाग में शामिल' होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिया गया है.
इमेज स्रोत, AFP
अमरीका के सिख ऑफिसर्स असोसिएशन ने जेम्स ओ नील को ट्वीट कर शुक्रिया अदा किया है.
असोसिएशन ने इसे सिख समुदाय के लिए 'गर्व का पल' बताया है.
मई में एक सिख जवान को अमरीकी फौज में शामिल होने के लिए दाढ़ी और बाल कटवाने के लिए मजबूर किया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने का हक़ लड़कर हासिल किया था.
इससे पहले न्यूयॉर्क में वर्कप्लेस रिलिजन्स फ़्रीडम क़ानून के तहत सिखों और मुसलमानों को नौकरी के दौरान अपनी पगड़ी, हिजाब और दाढ़ी के साथ काम करने की छूट दी गई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)