अमरीका ने रूस के 35 राजनयिकों को 'निकाला'

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूस पर साइबर हमलों से अमरीकी चुनावों के साथ छेड़छाड़ करने के कथित आरोपों के बाद देश से 35 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है.
वहाँ दो रूसी परिसरों को बंद किया जा रहा है और कुछ लोगों के ख़िलाफ़ आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएँगे.
ओबामा ने कहा कि रूस अमरीकी अधिकारियों को परेशान कर रहा था और इसके बाद और भी क़दम उठाए जाएँगे.
इमेज स्रोत, @RussianEmbassy
ओबामा का कहना था कि अमरीका को रूसी हरकतों से सावधान रहना चाहिए.
ये एक तरह से उनके उत्तराधिकारी डोनल्ड ट्रंप के इस बयान का जवाब था कि सब लोगों को अपना-अपना काम करना चाहिए.
वहीं रूसी सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा है कि रूस अमरीका के इस क़दम का समुचित जवाब देगा.
इस बीच, यूक्रेन ने कहा है कि उसे पिछले दो महीनों में साढ़े छह हज़ार साइबर हमलों का निशाना बनाया गया. यूक्रेन के राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको ने कहा कि जाँच से पता चला है कि हैकिंग की इन घटनाओं से रूस सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से लिप्त था.
मॉस्को ने हैकिंग में अपना हाथ होने के आरोपों से इनकार किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)