2017 के स्वागत की तैयारी...

इमेज स्रोत, AP
अमरीका में न्यूयॉर्क शहर में नए साल का स्वागत करने के लिए टाइम्स स्क्वॉयर पर हज़ारों लोग जमा होते हैं.
इमेज स्रोत, Reuters
2017 और सेल्फ़ी
स्पेन के मैड्रिड में प्यूर्चा डेल सोल के बाहर नए साल के स्वागत और पुराने साल को अलविदा कहने पहुंचे लोग. नए साल के पहले पल पर घंटियों की 12 बार आवाज़ें सुनते ही हज़ारों लोग 12 अंगूर खाकर स्पेन में नए साल का स्वागत करते हैं.
इमेज स्रोत, EPA
2016 को अलविद कहने के लिए ग्वेटमाला में पारंपरिक परेड कनवाइट में हिस्सा लेने की तैयारी.
इमेज स्रोत, AFP
'हैप्पी न्यू ईयर 2017', सिडनी के बाज़ार में इसी की धूम है.
इमेज स्रोत, EPA
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर पर मार्चिंग कोब्राज़ बैंड ने नए साल के स्वागत में रंगीन छटा बिखेर दी.
इमेज स्रोत, EPA
होंडुरास में 31 दिसंबर की रात पारंपरिक तौर पर पुतले जलाए जाते हैं. इस साल होंडुरास के लारॉन्डा में अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का पुतला तैयार किया जा रहा है.
इमेज स्रोत, PA
नए साल के स्वागत उत्सव पर आयरलैंड की राजधानी डब्लिन में कस्टम हाउस बिल्डिंग को वीडियो कैनवास में तब्दील किया गया है.
इमेज स्रोत, EPA
मेक्सिको सिटी के ज़ोकालो स्क्वॉयर पर आइस ट्रैक बनाया गया है, 2016 को विदा देने के लिए लोग यहां जमा हो रहे हैं.
इमेज स्रोत, EPA
इक्वाडोर में पुराने साल को विदा देने के लिए पुतले जलाने की परंपरा है.
इमेज स्रोत, Reuters
माल्टा की राजधानी वलेटा में राष्ट्रपति महल पर 2017 के स्वागत की तैयारी.
इमेज स्रोत, AFP
नाइजीरिया के ओगुन राज्य में नए साल के स्वागत के तौर पर एक दूसरे को मुर्गे भेंट करते हैं.
इमेज स्रोत, AP
पेरिस के लूवर म्यूज़ियम के बाहर पर्यटकों का तांता लगा है, नए साल के पहले सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.
इमेज स्रोत, EPA
लंदन के ट्रैफ़ल्गर स्क्वॉयर पर नए साल की तैयारी.
इमेज स्रोत, AFP
रोमानिया की कोमान्स्टी में रंगीन परिधान पहने लोग परेड में हिस्सा लेते हैं.
इमेज स्रोत, AFP
नए साल से पहले रोमानिया में ख़ास परेड में बच्चे और बड़े सभी हिस्सा लेते हैं.
इमेज स्रोत, AFP
रोमानिया में नए साल से पहले बुरी आत्माओं से मुक्ति के लिए बच्चों को जानवरों की खाल पहनाई जाती है.
इमेज स्रोत, EPA
ग्रीस की राजधानी एथेन्स में 2016 की आख़िरी बर्फ़बारी का मज़ा लेते बच्चे.
इमेज स्रोत, EPA
इसराइल का यरुशलम शहर भी 2017 के स्वागत के लिए तैयार है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)