किर्गिस्तान के मेजर जनरल का भारत कनेक्शन

शेख रफ़ीक मोहम्मद

इमेज स्रोत, gammongroup.org

भारतीय मूल के एक व्यक्ति को किर्गिस्तान के रक्षा विभाग में मेजर जनरल बनाया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ ऐसा पहली बार हुआ है कि किर्गिस्तान में किसी भारतीय को सेना के शीर्ष नेतृत्व में शामिल किया गया है.

शेख रफ़ीक मोहम्मद को किर्गिस्तान के रक्षा मंत्री अली मिर्ज़ा ने मेजर जनरल पद की शपथ दिलाई.

कौन हैं रफ़ीक और कैसा है उनका सफर?

रफ़ीक मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं. अपनी शुरुआती पढ़ाई उन्होंने कालीकट में पूरी की.

फिर छोटी उम्र में ही केरल छोड़ कर मुंबई चले गए. वहां कारोबार की बारीकियां सीखीं.

यहां से रफ़ीक ने मध्य पूर्व देशों का रुख किया और रफ़ीक का परिवार दुबई में रहता है.

इमेज स्रोत, AFP

भारतीय युवा उद्यमी के रूप में उनकी अनौपचारिक मुलाक़ात किर्गिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति कुर्मानबेक सेलियेविच बेकियेव से ईरान में हुई थी.

रफ़ीक ने यहां एक इस्पात संयंत्र परियोजना कुरमानबेक के सामने पेश की. तब कुरमानबेक गवर्नर थे और राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे थे.

चुनाव जीतने और राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने युवा रफ़ीक को अपना मुख्य सलाहकार बना लिया. यह मौका उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुआ.

फिर उन्होंने मध्य एशियाई देशों में दोस्तों का विशाल नेटवर्क खड़ा किया. नतीजा तेजी से विदेशी निवेश हुआ.

किर्गिस्तान की सरकार ने उनके देश के प्रति महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए ये सम्मान देने का फैसला किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)