लोग जल रहे थे, कैप्टन जहाज छोड़ भागा

इंडोनेशियाई जहाज में आग लगने के बाद बरामद चीजें

इमेज स्रोत, DITA ALANGKAR

इमेज कैप्शन,

जहाज़ में आग लगने से कुछ चीजें बुरी तरह जल गई थीं

इंडोनेशिया के जिस जहाज़ में आग लग गई थी और 23 लोग मारे गए थे, उसके कप्तान को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

'ज़हरो एक्सप्रेस' नाम का जहाज 230 मुसाफ़िरों के साथ राजधानी ज़कार्ता से तिदुंग द्वीप जा रहा था. जहाज़ खुलने के बाद तक़रीबन डेढ़ किलोमीटर ही जा पाया था कि उसमें आग लग गई.

ऐसी ख़बरें हैं कि आग लगने के बाद जहाज़ छोड़ कर निकल जाने वाले पहले शख़्स उसके कप्तान ही थे. बाद में उन्हें समुद्र से बचा लिया गया था.

इंडोनेशियाई सरकार के परिवहन मंत्रालय के एक बड़े अफ़सर ने कहा है कि यदि यह बात सही पाई गई तो जहाज़ के कप्तान का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

पुलिस लापरवाही बरतने के मामले में उनसे पूछताछ कर रही है. पर आधिकारिक रूप से उनकी पहचान नहीं की गई है.

अधिकारियों ने कहा है कि अभी भी उस हादसे का शिकार हुए 19 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. उस जहाज़ पर सवार सभी लोगों का पता लगा लिया गया है.

अधिकारियों का कहना है कि बिजली की ख़राबी की वजह से आग लगी थी. उनका यह भी दावा है कि उस समय जहाज़ पर 100 लोग ही थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)