चीन के भ्रष्ट डोनल्ड, घूस लेने का आरोप

इमेज स्रोत, Reuters
हांगकांग के पूर्व नेता डोनल्ड सांग पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और उन पर मुकदमा चलाया जा रहा है.
आरोप है कि उन्होंने दक्षिणी चीन में एक भव्य फ्लैट को किराए पर लेने के लिए अपने पद का अनुचित फायदा उठाया.
उन पर रिश्वत लेने और गलत आचरण करने के आरोप लगे हैं. हालांकि उन्होंने खुद को दोषी नहीं बताया है. ये मामला उनके कार्यकाल के खत्म होने के ठीक पहले यानी 2010 से 2012 के बीच का है.
बताया जा रहा है कि तब डोनल्ड सांग ने वेव मीडिया नाम की कंपनी से सस्ते दर पर फ्लैट किराए पर लिया था.
इमेज स्रोत, AFP
सरकारी वकीलों के मुताबिक़ सांग ने बदले में कंपनी के डिजिटल लाइसेंस ऐप्लिकेशन को मंजूरी दी थी. ये भी आरोप है कि कंपनी ने अपने खर्चे पर फ्लैट को रीडेकोरेट किया. इसके लिए सागं ने उस इंटीरियर डिजाइनर की सिफारिश की.
वे चीन के चुनिंदा वैसे शीर्ष पदाधिकारियों में से हैं जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. उन्हें सजा के तौर पर जेल भी हो सकती है.
सांग 2005 से 2012 तक हांगकांग के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी रहे.