सीआईए एजेंट जिसने असली सद्दाम को पहचाना

जॉन निक्सन

इमेज स्रोत, RALPH ALSWANG

इमेज कैप्शन,

जॉन निक्सन

जब 2003 में इराक के पूर्व राष्ट्रपति को पकड़ा गया था तो सीआईए को एक विशेषज्ञ की ज़रूरत थी, जो उन्हें पहचान सके और पूछताछ कर सके. वह विशेषज्ञ थे जॉन निक्सन.

निक्सन 1998 में सीआईए में भर्ती होने से पहले सद्दाम हुसैन पर अध्ययन कर रहे थे. बीबीसी के एक प्रोग्राम में उन्होंने बताया कि उस दौरान उन्होंने क्या किया था. निक्सन दुनिया भर के नेताओं की गहरी परख रखने का काम करते हैं.

वे कहते हैं,'''जब नीति निर्माता संकट की घड़ी में होते हैं तो वे हमारे पास कुछ सवालों के साथ आते हैं. पूछते हैं कि वे लोग कौन हैं, आख़िर वे चाहते क्या हैं और ऐसा वे क्यों कर रहे हैं''.

निक्सन 'डिब्रिफिंग द प्रेसिडेंट: द इन्ट्रोगेशन ऑफ़ सद्दाम हुसैन' किताब के लेखक हैं. उन्होंने इस किताब में लिखा है पूर्व इराकी नेता सद्दाम हुसैन विरोधाभासों से भरे थे.

जब अमरीकी सैनिकों ने बेदखल नेता सद्दाम हुसैन को खोज निकाला तो निक्सन इराक में थे. सद्दाम अपने गृहनगर तिकरित के पास एक भूमिगत खोह में मिले थे.

सद्दाम हुसैन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

सद्दाम हुसैन को यहीं छुपाकर रखा गया था

जब सद्दाम हुसैन के पकड़े जाने की ख़बर सामने आई तो अमरीका इस बात की पुष्टि करना चाहता था कि वह शख्स सद्दाम ही है. यह काम निक्सन को सौंपा गया. उस वक्त अफ़वाह थी कि कई नक़ली सद्दाम हुसैन हैं. हालांकि 2011 में सीआईए छोड़ने वाले निक्सन ने कहा कि उनके दिमाग़ में सद्दाम को पहचानने को लेकर कोई दुविधा नहीं हुई.

निक्सन ने कहा, ''जब मैंने उनसे बात करनी शुरू की तो उन्होंने वही तेवर दिखाया जो सालों से मेरे डेस्क पर पड़ी किताब में था.'' सद्दाम हुसैन से पूछताछ की जिम्मेदारी निक्सन को दी गई. निक्सन पहले शख्स थे जिन्हें सद्दाम हुसैन से विस्तार से पूछताछ की. निक्सन ने कई दिनों तक यह काम किया था.

सद्दाम हुसैन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

सद्दाम हुसैन

निक्सन ने कहा, 'मैं ख़ुद को प्रेरित करता रहा कि दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड शख्स से सवाल-जवाब कर रहा हूं. यह थोड़ा बेढंगा लग रहा था.'' निक्सन ने कहा कि सद्दाम हुसैन से पूछताछ करते हुए उन्हें लगा कि इस पूर्व राष्ट्रपति में व्यापक पैमाने पर विरोधाभास हैं.

उन्होंने कहा, ''मैंने सद्दाम में एक मानवीय पक्ष भी देखा. अमरीकी मीडिया ने जो छवि पेश की है उससे यह बिल्कुल उलट थी. वह अपने आप में एक चमत्कारी व्यक्ति थे और ऐसे शख्स से मेरा कभी पाला नहीं पड़ा था. हो सकता है वह आकर्षक, अच्छा और विनम्र बनना चाहते हों.

लेकिन एक दूसरा पहलू भी था. निक्सन ने कहा, ''सद्दाम अशिष्ट, घमंडी और बदतर थे. आपा खोने के बाद वह डरावना लगते थे. ऐसे दो या तीन वाकये आए जब मेरे सवाल के कारण उनके बुरे पक्ष सामने आए. जब उनसे पूछताछ की जा रही थी तब वह उस गंदे कमरे में काफी असंयमित लग रहे थे. वह एक कुर्सी पर बैठे हुए थे.''

बुश

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बुश

निक्सन इस बात को स्वीकार करते हैं कि सीआईए ने सद्दाम के सामने बातचीत के दौरान छोटे प्रलोभन की पेशकश की थी. उन्होंने कहा, ''हमने अपील की थी कि उनके इतिहासबोध और विचार दुनिया के सबसे बड़ी शक्ति के द्वारा सुनने के लिए रिकॉर्ड किया जा रहा है. सद्दाम हुसैन से सीआईए को ख़ास चीज़ों पर बात करनी थी अन्यथा उन्हें अपनी शर्तों पर छोड़ दिया गया था. मुझे पता है कि मैंने कोशिश की थी और जवाब भी मिले थे. एजेंसी के लिए काम करते हुए आप सीखते हैं कि कैसे पूछताछ करनी है और उसका कैसे इस्तेमाल करना है. लेकिन आपको काफी सतर्क रहना होता है. आप ये जोखिम नहीं उठा सकते कि जो सूचना आपको निकालनी है उसे ही निकालने में कामयाबी नहीं मिले.''

सद्दाम हुसैन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

2008 में सद्दाम हुसैन को मानवता के ख़िलाफ़ युद्ध छेड़ने के मामले में दोषी ठहरा मौत की सजा दी गई थी

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

निक्सन ने कहा, ''पूछताछ के दौरान मेरे लिए सबसे अहम विषय था जनसंहारक हथियार. अमरीका और ब्रिटेन ने यही आरोप लगाकर इराक के साथ युद्ध छेड़ा था कि उसके पास ख़तरनाक हथियार हैं. वाइट हाउस इन सारी चीज़ों को जानना चाहता था.'' लेकिन क्या सद्दाम हुसैन से बातचीत, उनके सलाहकारों और बाद के अनुसंधानों में इस बात की पुष्टि हुई या फिर उन्होंने इन दावों को खारिज कर दिया?

निक्सन ने कहा, ''मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि पूर्व इराकी नेता ने देश में परमाणु कार्यक्रम को वर्षों पहले रोक दिया था और उसे फिर से शुरू करने का कोई इरादा नहीं था.

तब उस कमरे में निक्सन के साथ पॉलिग्राफ़र और एक अनुवादक मौजूद था. पहले सेशन के अंत में निक्सन ने सद्दाम के साथ बढ़िया माहौल बनाकर बात करने की कोशिश की. निक्सन ने कहा कि सद्दाम को महीनों के लिए छिपा दिया गया था. उन्होंने कहा कि शुरुआत सकारात्मक थी लेकिन सद्दाम जब दोबारा आए तो ज़्यादा संदिग्ध लग रहे थे. मेरा मानना है कि मैंने जितने लोगों से मुलाक़ात की उसमें उनमें सद्दाम जितना संदिग्ध कोई नहीं था.

निक्सन भी मानते हैं कि इराक में सद्दाम के जाने के बाद स्थिति और बुरी हुई है. पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बुश के बारे में उन्होंने कहा कि वह सच तक नहीं पहुंच पाए. उन्होंने कहा कि बुश प्रशासन को नहीं पता था कि सद्दाम हुसैन के जाने के बाद इराक़ में क्या होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)