लादेन का बेटा चरमपंथियों की ब्लैक लिस्ट में

इमेज स्रोत, AFP
2001 में आई एक वीडियो रिकॉर्डिंग में हमज़ा बिन लादेन नज़र आया था. (दाएं)
अमरीका ने चरमपंथी संगठन अल क़ायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन के बेटे हमज़ा को चरमपंथी रोधी ब्लैक लिस्ट में डाला है.
हमज़ा ओसामा बिन लादेन का सबसे छोटा बेटा है.
अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमज़ा बिन लादेन अल क़ायदा में काफ़ी सक्रिय है.
संवाददाताओं के मुताबिक़ वो अपने पिता ओसामा बिन लादेन के बताए जिहाद के रास्ते पर चलने की प्रतिबद्धता एक ऑडियो टेप के ज़रिए ये जता चुका है.
हमज़ा ने अल-क़ायदा की तरफ़ से एक ऑडियो टेप जारी कर पश्चिमी देशों को निशाना बनाकर हमले करने की अपील की थी.
अब उस पर अमरीकी नागरिकों के साथ किसी भी तरह का व्यापार करने पर पाबंदी होगी और उसकी संपत्ति भी ज़ब्त कर ली जाएगी.
इमेज स्रोत, AFP
अमरीका ने पाकिस्तान के एबटाबाद में छुपे ओसामा बिन लादेन को मारने का दावा किया था.
मध्य पूर्व मामलों के जानकार प्रोफ़ेसर फ़ैवेज़ जेर्जेस ने बीबीसी रेडियो 4 को बताया था कि हमज़ा अल क़ायदा में काफ़ी लोकप्रिय हैं, वो अपने पिता के सबसे चहेते बेटे थे और पिछले दस साल से ये चर्चा थी कि वो ही अपने पिता की जगह लेंगे.
अल-क़ायदा के सुरक्षा प्रमुख इब्राहिम अल बाना का भी नाम इस ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है.
अल बाना पर अमरीका ने 50 लाख डॉलर का इनाम रखा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)