ट्रंपः 'वोट देते वक्त कहां थीं ये महिलाएं?
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने विरोध प्रदर्शन करने वाली महिलाओं से सवाल किया है कि उन्होंने उनके खिलाफ वोट क्यों नहीं किया.
राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद से उनके ख़िलाफ दुनिया में महिलाओं ने जगह जगह प्रदर्शन किए.
ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और जापान में उनके विरोध में बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतरीं.
शनिवार को केवल अमरीका में हॉलीवुड की कई हस्तियों सहित लाखों की संख्या में महिलाओं ने उनके खिलाफ नारे लगाए.
इन विरोध प्रदर्शनों पर डोनल्ड ट्रंप ने कुछ इस तरह हैरानी जाहिर की है.
उन्होंने रविवार को ट्वीट किया, "कल मैंने महिलाओं को विरोध प्रदर्शन करते हुए देखा. आश्चर्य है, अभी अभी तो चुनाव हुए हैं! वोट देते समय कहां थीं ये. इन महिलाओं ने वोट क्यों नहीं किया?"
उनका इशारा हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव और उसमें उनको मिली जीत की ओर था.
हालांकि ट्विटर यूजर मैट हेग ने @matthaig1 हैंडल से डोनल्ड ट्रंप को याद दिलाया कि 2012 में जब बराक ओबामा राष्ट्रपति चुनाव जीते थे तो उन्होंने इसके खिलाफ लोगों को सड़कों पर उतरने को कहा था.
2012 में डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया था, "हमारा देश गंभीर संकट में है. ये चुनाव एक मजाक है. हमें इसके खिलाफ वॉशिंगटन की सड़कों पर उतरना होगा. हमारा देश पूरी तरह बंट गया है."
लेकिन बाद में ट्रंप ने ट्वीट किया, "शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन लोकतंत्र की पहचान है. भले मैं उनसे सहमत नहीं हूं, लेकिन अभिव्यक्ति के अधिकार का मैं पूरा समर्थन करता हूं."
सिडनी के पार्क में महिलाओं का प्रदर्शन उस आरोप पर केंद्रित था जिसमें कहा गया था कि ट्रंप ने उनके निजी अंगों को छुआ था.
ट्रंप ने कभी चुनाव में अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को 'बुरी महिला" कहा था. मेलबर्न में ट्रंप के उस बयान के खिलाफ कुछ ऐसे प्रदर्शन किया गया.
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को व्हाइट हाउस से गए तीन दिन ही हुए हैं लेकिन एक महिला ने उन्हें मिस करते हुए कुछ यूं पोस्टर दिखाए.
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने इसे 'सिस्टर मार्च' नाम दिया है. इसमें शनिवार को मशहूर गायिका मेडोना ने भी परफॉर्म किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)