64 साल की महिला जुड़वां बच्चों की मां बनी

वीडियो क्लिप की एक तस्वीर

इमेज स्रोत, RECOLETAS HOSPITAL VIDEO SCREENGRAB

इमेज कैप्शन,

अस्पताल ने बच्चों के जन्म की एक वीडियो क्लिप जारी की है

स्पेन में एक महिला 64 साल की उम्र में मां बनी है. उत्तरी स्पेन के बूरगॉस शहर में उसने दो जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया.

महिला का नाम नहीं बताया गया है. स्पेन की मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार उन्होंने अमरीका में फ़र्टिलिटी ट्रीटमेंट करवाई थी.

अस्पताल ने सीज़ेरियन डिलीवरी से हुए इन दो बच्चों के जन्म का वीडियो पोस्ट किया है.

इस महिला ने 2012 में एक बच्ची को भी जन्म दिया था मगर उसके लालन-पालन को लेकर चिंताओं के बाद सोशल वर्कर्स ने उन्हें अपने संरक्षण में ले लिया.

वीडियो क्लिप की एक तस्वीर

इमेज स्रोत, RECOLETAS HOSPITAL VIDEO SCREENGRAB

इमेज कैप्शन,

वीडियो क्लिप में जन्म के थोड़ी देर बाद दिख रहा एक जुड़वाँ बच्चा

पहले भी बनी थी मां

स्पेन के अख़बार अल पाइस की रिपोर्ट के मुताबिक़ सोशल वर्कर्स ने पाया कि बच्ची को अकेले छोड़ दिया गया था, उसे ठीक से कपड़े नहीं पहनाए गए और ना ही उसे साफ़-सुथरा रखा गया था.

अभी पैदा हुए जुड़वाँ बच्चों के बारे में कोई फ़ैसला नहीं लिया गया है जिनमें एक लड़का है और एक लड़की.

अल पाइस के अनुसार हाल के वर्षों में स्पेन में 60 साल से ज़्यादा की उम्र की दो अन्य महिलाएँ भी मां बनी थीं.

भारत में भी पिछले साल 70 साल की एक महिला दलजिंदर कौर मां बनी थीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)