पूर्व प्रेमिका के पत्र की धज्जियां उड़ाना इनसे सीखें

इमेज स्रोत, Twitter
अमरीका के फ़्लोरिडा के स्टेटसन विश्वविद्यालय के एक छात्र निक लुट्ज़ को पूर्व प्रेमिका ने चिट्ठी लिखकर माफ़ी मांगी.
जवाब में निक लुट्ज़ ने लाल कलम से उस चार पन्ने के पत्र में गलतियां निकाली और पत्र को नंबर देकर वापस भेज दिया.
निक लुट्ज़ ने पत्र को 100 में से 61 नंबर दिए और कोशिश के लिए 'डी' दिया.
इमेज स्रोत, Twitter
पत्र के आखिरी पन्ने पर निक लुट्ज़ ने लिखा, "लंबा इंट्रो, छोटा निष्कर्ष, मज़बूत परिकल्पना लेकिन उसके समर्थन में कुछ नहीं. विवरण महत्वपूर्ण है."
इमेज स्रोत, Twitter
निक के मुताबिक उनकी पूर्व प्रेमिका जब कहती हैं कि वो इस रिश्ते को जारी नहीं रख पाईं तो उन्हें उसका कारण पेश करना चाहिए.
इमेज स्रोत, Twitter
निक के अनुसार जब वो कहते हैं कि उन्होंने उन्हें धोखा नहीं दिया तो उन्हें इसका सबूत देना चाहिए.
निक ने एक जगह स्पेलिंग की ग़लती भी सुधारी.
आखिरी पन्ने उनकी पूर्व प्रेमिका ने 'आई लव यू' लिखा जिस पर निक ने सवालिया निशान लगा दिया.