अमरीका: ट्रांसजेंडर नहीं कर पाएंगे टॉयलेट का इस्तेमाल

इमेज स्रोत, Reuters
राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की सरकार ने अमरीका के सरकारी स्कूलों में ट्रांसजेंडर छात्रों के बाथरूम इस्तेमाल करने के संबंध में दिशा-निर्देशों को रद्द कर दिया है.
राष्ट्रपति ओबामा के कार्यकाल में जारी किए गए इन दिशा-निर्देशों में कहा गया था कि ट्रांसजेंडर छात्र, लड़के-लड़कियों के लिए बने टॉयलेट्स का इस्तेमाल अपनी सुविधा अनुसार कर सकते हैं.
तब इसे ट्रांसजेंडरों के अधिकारों की जीत के रूप में देखा गया था.
इमेज स्रोत, AFP
लेकिन इस फ़ैसले की आलोचना करने वालों का कहना था कि इससे दूसरे छात्रों की निजता और सुरक्षा भंग होगी. उनका ये भी कहना था कि इसका फ़ैसला अलग-अलग राज्यों के स्तर पर होना चाहिए.
इमेज स्रोत, Getty Images
राष्ट्रपति के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ट्रंप ने कहा था कि ट्रांसजेंडर छात्रों को 'जो कोई भी बाथरूम अपने लिए सही लगे' उसका इस्तेमाल उन्हें करना चाहिए.
लेकिन वो अपने इस बयान से रिपब्लिकन पार्टी के लोगों की आलोचना के बाद पलट गए थे.
इमेज स्रोत, Reuters
ट्रंप के इस फ़ैसले की पुरातनपंथियों ने प्रशंसा की है और कहा है कि इससे छात्रों के अधिकारों की सुरक्षा होगी.
स्टूडेंट्स एंड पेरेंट्स फ़ॉर प्राइवेसी के सदस्य विक्की विल्सन का कहना है, "हमारी बेटियों को अपनी निजता और अंतरंगता किसी पुरुष साथी के साथ साझा करने लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए. यह उनकी निजता के अधिकार और मर्यादा को नुकसान पहुंचाने वाला है."
ओबामा के फ़ैसले का देश भर में बड़े पैमाने पर विरोध हुआ था. इसे 13 राज्यों से कानूनी तौर पर चुनौती मिली थी.
ओबामा का यह निर्देश अगस्त में टेक्सस के एक जज के फ़ैसले के बाद अस्थायी रूप से रोक दिया गया था.
इसलिए मौजूदा फ़ैसले का तुरंत कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)