मूसल के एयरपोर्ट पर इराक़ी सेना का कब्ज़ा

इराक़ी सुरक्षा बलों ने मूसल एयरपोर्ट को कथित इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चंगुल से छुड़ाकर अपने नियंत्रण में कर लिया है.
इराक़ की सरकार मूसल के पश्चिमी हिस्से से आईएस को हटाने के लिए मुहिम चला रही है.
इससे पहले इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने कहा था कि मूसल के पश्चिमी हिस्से को तथाकथित चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के कब्जे से छुड़ाने के लिए सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
सेना के इस ऑपरेशन में चार घंटे का वक्त लगा.
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिहादी इस बीच नज़दीकी फ़ौजी छावनियों में घुस चुके हैं.
मूसल शहर के पूर्वी हिस्से पर सेना पिछले महीने ही नियंत्रण कर चुकी है.
एयरपोर्ट के रनवे को इस्लामिक स्टेट तबाह कर चुका है.
हालांकि बीबीसी के मध्य पूर्व संवाददाता क्वेनटीन समरविल ने बताया कि एयरपोर्ट अभी भी काम का है.
बीबीसी संवाददाता के मुताबिक सेना को अब पश्चिमी मूसल पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी.
मूसल शहर 2014 से इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण में है.
चरमपंथी संगठन आईएस ने अपने कब्ज़े वाले इलाक़े में 'ख़िलाफ़त' यानी इस्लामी राज्य का एलान किया हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)