क्या है ये VX नर्व एजेंट रसायन ?

इमेज स्रोत, AP
VX नर्व एजेंट एक ऐसा रासायनिक हथियार है, जिसके संपर्क में आने भर से ही किसी की जान जा सकती है.
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नम की कुआलालंपुर में हुई हत्या में इसी VX नर्व एजेंट के इस्तेमाल की बात सामने आई है.
किम जोंग नम 13 फ़रवरी को कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर जब फ़्लाइट का इंतजार कर रहे थे, तो दो महिलाओं ने उनके चेहरे पर कुछ पोत दिया था.
हवाई अड्डे से अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई थी.
मलेशिया में की गई जांच के नतीज़ों के मुताबिक़ नम पर हुए हमले में VX नर्व एजेंट का इस्तेमाल किया गया था.
क्या है VX नर्व एजेंट
- वीएक्स नर्व एजेंट को संयुक्त राष्ट्र ने सामूहिक हत्या करने वाला रासायनिक हथियार बताया है.
- सबसे अधिक ज़हरीला रासायनिक हथियार है. यह साफ और अंबर रंग का तैलीय तरल पदार्थ है. यह रंगहीन और गंधहीन होता है.
- यह त्वचा के अंदर जाकर तंत्रिकाओं के ज़रिए संदेश भेजे जाने को रोक देता है. त्वचा पर पड़ने वाली इसकी एक बूंद जान ले सकती है. इसकी एक छोटी खुराक से आंखों में तेज़ दर्द, धुंधला दिखना, सुस्ती और उल्टी की समस्या आ सकती है.
- इसे स्प्रे कर या भाप जैसा बनाकर फैलाया जा सकता है. इसे ख़ाने, पीने के पानी या कृषि उत्पादों में मिला कर उन्हें ज़हरीला बनाया जा सकता है.
- यह सांस, त्वचा के संपर्क में आकर और आंखों के ज़रिए शरीर में पहुंच सकता है.
- भाप के संपर्क में आकर वीएक्स क़रीब आधे घंटे तक कपड़ों में रह सकता है. इस तरह यह और लोगों को भी संक्रमित कर सकता है.
- साल 1993 में हुई केमिकल विपंस कनवेंशन के ज़रिए वीएक्स के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई थी.