वो 10 देश जहां हैं सबसे ज़्यादा प्रवासी

प्रवासी

इमेज स्रोत, Getty Images

दुनिया में 50 फीसदी से अधिक प्रवासी केवल 10 देशों में बसते हैं. बीते 25 सालों में दूसरे देशों में बसने वालों में क़रीब 20 फीसदी प्रवासी केवल अमरीका में बसे हैं.

संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार अलग-अलग कारणों से दुनिया के लगभग 4.66 करोड़ लोगों ने अपना देश छोड़ कर अमरीका का रुख़ किया.

लेकिन अगर जनसंख्या के आंकड़ों को देखें तो यूनाईटेड अरब अमीरात में सबसे अधिक प्रवासी बसे हैं. यहां की जनसंख्या में 88.4 फीसदी लोग प्रवासी हैं.

बीते साल संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट पेश करते हुए संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव यान एलियासन ने कहा था कि हाल के सालों में प्रवासियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है.

उन्होंने कहा कि जहां इस सदी की शुरुआत में 17.3 करोड़ लोगों ने अपना देश छोड़ा, साल 2015 तक 24.4 करोड़ लोग अपना देश छोड़ दूसरे देशों के लिए निकले. इनमें से 2 करोड़ केवल शरणार्थी थे.

अमरीका की बात करें तो यहां कुल जनसंख्या में 14.3 फीसदी प्रवासी हैं, वहीं जर्मनी में कुल जनसंख्या में 11.9 फीसदी प्रवासी हैं.

(सभी आंकड़े संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग की रिपोर्ट से)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)