मेक्सिको सीमा पर बहुत जल्द बनेगी दीवारः ट्रंप

इमेज स्रोत, EPA
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि मेक्सिको सीमा पर प्रस्तावित दीवार का निर्माण समय से पहले ही शुरू किया जाएगा.
कंज़रवेटिव पॉलिटिकल एक्शन कांग्रेस (सीपीएसी) को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वो हमेशा अमरीकी नागरिकों को प्राथमिकता देंगे और सीमा पर विशाल दीवार बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि 'बुरे लोगों' को देश से बाहर करना भी उनकी प्राथमिकता में रहेगा.
मैरीलैंड में जब ट्रंप भाषण दे रहे थे तब भीड़ यूएसए, यूएसए, यूएसए के नारे लगा रही थी.
फिर छिड़ी मैक्सिको दीवार पर बहस
ट्रंप ने कहा, "हम दीवार बना रहे हैं. असल में हम बहुत जल्द ही निर्माण शुरू करने जा रहे हैं. समय से बहुत पहले ही. ये निर्धारित समय से बहुत-बहुत पहले होगा."
ट्रंप की टिप्पणी से एक दिन पहले ही अमरीका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और आंतरिक सुरक्षा मंत्री जॉन केली ने मेक्सिको सिटी में मेक्सिको के अधिकारियों से मुलाक़ात की थी.
बैठक के बाद हुई प्रेसवार्ता में दोनों नेताओं में से किसी ने भी दीवार के संबंध में कोई बयान नहीं दिया था.
इमेज स्रोत, Getty Images
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस दीवार पर करीब 21.5 अरब डॉलर तक ख़र्च हो सकते हैं. डोनल्ड ट्रंप ने दीवार पर 12 अरब डॉलर के ख़र्च का अनुमान लगाया था.
ट्रंप कहते रहे हैं कि वो दीवार पर होना वाला ख़र्च मेक्सिको से वसूल करेंगे जबकि मेक्सिको ऐसी किसी मांग को नकार चुका है.
दीवार बनाने के लिए राशि जारी करने के लिए ट्रंप को अमरीकी कांग्रेस की मंज़ूरी लेनी होगी.
शुक्रवार को अपने बयान में ट्रंप ने ये भी कहा कि वो तथाकथित इस्लामिक स्टेट को पूरी तरह नष्ट करने की योजना पर भी काम कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)