घंटे भरे में इस ग़रीब का यूं हुआ कायापलट

स्पेन के मायोका शहर में एक बेघर आदमी का स्थानीय सैलून में ऐसा कायापलट किया गया कि उन्हें ख़ुद पर ही पर भरोसा नहीं हो रहा. ला स्लवाजेरिया के मालिक ने जोसे अंतोनियो को आमंत्रित किया था. उन्हें जानकारी मिली थी कि अंतोनियो ग़ैरलाइसेंस धारी कार पार्किंग अटेन्डेंट हैं.
अपने मेकओवर के बाद अंतोनियो ने ख़ुद को देखा तो वह भावुक हो गए. इस पूरी प्रक्रिया के वीडियो को सैलून ने फ़ेसबुक पर शेयर किया है. पिछले दो दिनों में फ़ेसबुक पर इस वीडियो को चार लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को यूट्यूब पर फ़िल्मेकर डॉ फ़िल्मगुड ने शेयर किया है.
स्पेन में शादी की उम्र 14 से बढ़कर 16 हुई
अंतोनियो ने कहा कि यह उनके लिए अविश्वसनीय है. उन्होंने कहा, ''क्या यह मैं हूं? मैं अब बिल्कुल अलग हो गया हूं. जब तक मैं लोगों को बताऊंगा नहीं तब तक मुझे कोई पहचान नहीं पाएगा.'' डेली मेल ने लिखा है कि अंतोनियो पूर्व इलेक्ट्रिशियन थे. वह 25 सालों से बेघर थे.
स्पेन की मिरीया लालागुना रोयो मिस वर्ल्ड बनीं
मायोका के लोगों के लिए अंतोनियो कोई अनजान नहीं थे. इस वीडियो को ला सल्वाजेरिया ने अपनी तीसरी सालगिरह के मौके पर बनाया था. जो लोग अंतोनियो को जानते हैं उनके लिए यह किसी नाटकीयता से कम नहीं है.
पाओला बोकार्डो ने कहा कि अंतोनियो कार पार्क कराने में मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके मेकओवर के बाद पहचानना आसान नहीं था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)