अमरीका को करारा जवाब देंगेः उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी कार्ल विंसन स्ट्राइक ग्रुप, बीच में विमान वाहक पोत
कोरियाई प्रायद्वीप में अमरीकी युद्धपोतों की तैनाती के जवाब में उत्तरी कोरिया ने कहा है कि वो शक्तिशाली हथियारों के बल पर अपनी रक्षा करेगा.
सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा है कि यह सबूत है कि उत्तर कोरिया का अपने को परमाणु हथियारों समेत अन्य हथियारों से लैस करने का फ़ैसला सही था.
ये दिखाता है कि वहां स्थिति गंभीर चरण में पहुंच चुकी हैं.
अमरीकी प्रशांत कमांड ने कहा है कि इस तैनाती का मक़सद इलाक़े में अपनी तैयारी को बनाये रखना है.
उत्तर कोरिया ने हाल के दिनों में परमाणु मिसाइल विकसित करने के लिए कई परीक्षण किए हैं.
संयुक्त राष्ट्र, उत्तर कोरिया पर मिसाइल और परमाणु परीक्षण को लेकर उसपर कई प्रतिबंध लगा चुका है.
इमेज स्रोत, EPA
हाल के दिनों में उत्तर कोरिया ने कई मिसाइल परीक्षण किए हैं
अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप कह चुके हैं कि उत्तर कोरिया के परमाणु ख़तरे से अकेले निपटने के लिए अमरीका तैयार है.
अमरीकी युद्धपोतों के बेड़े कार्ल विनसन स्ट्राइक ग्रुप में एक विमान वाहक पोत और कई अन्य युद्ध पोत हैं.
इसे ऑस्ट्रेलिया जाना था लेकिन सिंगापुर से इसे पश्चिमी प्रशांत की ओर मोड़ दिया गया, जहां इसने हाल ही में दक्षिणी कोरियाई नेवी के साथ संयुक्त अभ्यास किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)