किसी को भी विमान से उतारा जा सकता है, जानिए क्यों?

विमान यात्री

इमेज स्रोत, JAYSE D. ANSPACH/TWITTER

अमरीका की यूनाइटेड एयरलाइंस में सीटों से ज़्यादा बुकिंग की आम समस्या ने आख़िरकार बीते रविवार को एक अजीब स्थिति पैदा कर दी.

एशियाई मूल के डॉक्टर बताए जाने वाले एक व्यक्ति को एयरलाइंस से स्टफ़ ने सीट से घसीट कर विमान से उतार दिया.

यह समस्या तब पैदा हुई जब अंतिम समय में कंपनी के चार क्रू मेंबर्स को ले जाना तय हुआ और उनके लिए जगह बनाने की ज़रूरत पड़ी.

जिन चार लोगों को उतारने के लिए चुनाव हुआ उसमें एक दंपत्ति ने ऑफ़र स्वीकार कर लिया. तीसरी यात्री भी राज़ी हो गई, जो 'एशियाई डॉक्टर' की पत्नी बताई जाती हैं.

लेकिन चौथा यात्रा- 'एशियाई मूल का डॉक्टर' ने ये कहते हुए विमान से उतरने से मना कर दिया कि वो डॉक्टर हैं और सुबह उन्हें मरीज़ों को देखने जाना है.

इमेज स्रोत, Reuters

किन परिस्थितियों में यात्रियों को उतारा जाता है?

  • अमरीका में उड़ानों में ओवरबुकिंग की हमेशा समस्या होती है. खाली सीटें एयरलाइंस के लिए घाटे का सौदा होती हैं. इसलिए अपनी यात्रा रद्द कराने वाले संभावित यात्रियों की भरपाई के लिए एयरलाइन कंपनी सीटों से अधिक टिकट बुक कर लेती है.
  • जब उड़ान के समय सीटों से अधिक यात्री हो जाते हैं तो यात्रियों को दूसरी उड़ान में जाने के लिए कई लुभावने प्रस्ताव, वाउचर आदि दिए जाते हैं.
वीडियो कैप्शन,

विमान से यात्री को घसीटकर उतारा

  • यूनाइटेड एयरलाइंस ने इसके लिए सबसे पहले 400 डॉलर (क़रीब 25 हज़ार रुपये ) का ऑफ़र किया, इसके अलावा होटल में एक रात रुकने और दूसरे दिन दोपहर बाद की उड़ान में जगह देने का भी वादा किया गया था. लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ.
  • एयरलाइन की ओर से ऑफ़र को बढ़ाकर 800 डॉलर (क़रीब 50 हज़ार रुपये) किए जाने के बाद भी जब कोई तैयार नहीं हुआ तो एक मैनेजर विमान में आया और विमान से उतारने के लिए चार लोगों को चुने जाने की बात कही.
  • तकनीकी तौर पर यूनाइटेड एयरलाइंस के पास ये अधिकार है कि विमान से उतरने से इनकार करने वाले किसी भी यात्री को वह ज़बरदस्ती उतार दे. ये विमान सेवा की गाइडलाइंस का हिस्सा होता है.
  • उतारे जाने वाले यात्रियों के चुनाव में कई बातों का ध्यान रखा जाता है. जैसे नियमित यात्रियों और अधिक दाम देकर टिकट ख़रीदने वालों को विमान में बैठने की प्राथमिकता दी जाती है.
  • तीसरे विकल्प के तौर पर यूनाइटेड एयरलाइंस ऑफ़र को बढ़ाकर 1,350 डॉलर (क़रीब 87 हज़ार रुपये) कर सकती थी, लेकिन इस मामले में इस विकल्प का इस्तेमाल किया ही नहीं गया.

इमेज स्रोत, Getty Images

डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रांसपोर्टेशन के आंकड़ों के मुताबिक़, साल 2015 में प्रमुख अमरीकी एयरलाइंस में हवाई यात्रा करने वाले 61.3 करोड़ यात्रियों में 46,000 लोगों ने कंपनियों के ऑफ़र स्वीकार कर स्वेच्छा से विमान से उतरे थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)