सोमालिया में समुद्री लुटेरों का एक शहर
सोमालिया में समुद्री लुटेरों का एक शहर
पिछले एक महीने में अफ्रीका के पूर्वी तट के पास समुद्र में जहाज़ हाइजैकिंग की तीन घटनाएं हुई हैं.
बीबीसी की टीम सोमालिया के उस तटवर्ती शहर में पहुंची. इसे सालों से पाइरेसी का गढ़ माना जाता रहा है.
क्या वजह है कि इस इलाके में पाइरेसी फिर से सिर उठा रही है. बीबीसी ने ये जानने की कोशिश की है.