अमरीकाः क्रूरता बरतने के आरोप में महिला डॉक्टर गिरफ़्तार

डॉक्टर जुमाना नगरवाला

इमेज स्रोत, HENRY FORD HOSPITAL

इमेज कैप्शन,

डॉक्टर जुमाना नगरवाला

अमरीका के डेट्रॉयट शहर में एक महिला डॉक्टर पर बच्चियों के जेनिटल म्यूटिलेशन यानी ख़तना करने का आरोप लगाया गया है.

अमरीका में अपनी तरह का ये पहला मामला माना जा रहा है.

सरकारी वकीलों के मुताबिक डॉक्टर जुमाना नगरवाला पर छह से आठ साल की बच्चियों के जननांगों से छेड़छाड़ करने का आरोप है.

वकीलों के मुताबिक जुमाना नगरवाला करीब 12 साल से ये काम कर रही थीं.

अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी मिलने के बाद जुमाना नगरवाला से इसके बारे में पूछताछ की गई.

डॉक्टर जुमाना नगरवाला भारतीय मूल की बताई जा रही हैं.

अगर वो इस मामले में दोषी पाई गईं तो उन्हें आजीवन कारावास की सज़ा मिल सकती है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

1996 में अमरीका में बच्चियों के ख़तना को ग़ैरकानूनी घोषित किया गया था.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जांचकर्ताओं से पूछताछ में जुमाना नगरवाला ने इससे इनकार किया था.

लेकिन सरकारी वकीलों का कहना है, ''वो बहुत मासूम बच्चियों पर इस तरह की क्रूरता बरतने वाले वीभत्स काम में शामिल रही हैं.''

जुमाना नगरवाला को डेट्रॉयट की संघीय अदालत में पेश किया गया और उन्हें हिरासत में भेज दिया गया है.

अमरीका के कार्यकारी एटर्नी जनरल डेनिएल लेमिश ने कहा, " ख़तना बच्चियों और औरतों पर की जाने वाली एक बहुत क्रूर किस्म की हिंसा है. अमरीका में ये गंभीर अपराध है. "

दुनिया के कई हिस्सों में होता है ख़तना

अमरीका में महिलाओं के ख़तने का पहला मामला 2006 में सामने आया था जब इथियोपियाई मूल के आप्रवासी को अपनी दो साल की बच्ची के जननांग को कैंची से काटने के लिए 10 साल की सज़ा सुनाई थी.

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक 20 करोड़ बच्चियां और महिलाएं दुनिया भर में किसी न किसी तरह से खतना की शिकार हो चुकी हैं. इनमें से आधी मिस्र, इथियोपिया और इंडोनेशिया में हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि इन महिलाओं के साथ जननांग के ऊपरी हिस्से के थोड़े से भाग को काटने से लेकर पूरे हिस्से को ही काट कर अलग कर देने की घटना हुई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)