श्रीलंका में कचरे का पहाड़ धंसा, 19 की मौत

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के उपनगर कोलोन्नवा में एक कचरे का पहाड़ धंसने और इसमें लगी आग से पांच बच्चों समेत 19 लोगों की मौत हो गई है.
शुक्रवार को 300 फ़ुट ऊंचे कचरे के पहाड़ के धंसने के बाद इसमें आग लग गई और जलते हुए कचरे ने पड़ोस में स्थित झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया और 40 घर नष्ट हो गए.
आपदा प्रबंधन केंद्र ने कहा कि मीथोतमुल्ला इलाक़े में हुई इस घटना में सेना, पुलिस और विशेष कार्यबल के जवान राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
ये हादसा उस वक्त हुआ जब तमिल और सिंहला समुदाय के लोग अपने पारंपरिक नए साल का जश्न मना रहे थे.
इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES
पुलिस ने बताया कि फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए सेना के जवानों को तैनात किया गया है इसके अलावा सेना और वायु सेना के हेलीकॉप्टरों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है.
श्रीलंकाई संसद में हाल ही में कोलोन्नावा में दो करोड़ 30 लाख टन कचरे के विशाल ढेर से स्वास्थ्य को गंभीर ख़तरे का मुद्दा उठा था.
इमेज स्रोत, AFP
उस क्षेत्र के लोग कचरे के ढेर को हटाने के लिए लगातार प्रदर्शन करते करते रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)