सैन्य परेड के एक दिन बाद उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण नाकाम
दक्षिण कोरिया और अमरीकी सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट पर एक मिसाइल परीक्षण की कोशिश की, मगर उन्हें शक है कि ये परीक्षण नाकाम रहा.
अमरीका ने कहा है कि उन्होंने एक बैलेस्टिक मिसाइल का पता लगाया जिसमें छोड़े जाने के तुरंत बाद ही विस्फोट हो गया.
ये ख़बर ऐसे समय आई है जब कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ रहा है और एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने अमरीका को 'परमाणु हमलों से जवाब देने' की चेतावनी दी थी.
उत्तर कोरिया पहले ही पाँच परमाणु परीक्षण कर चुका है और कई मिसाइल छोड़ चुका है.
इस बीच, अमरीका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस दक्षिण कोरिया जा रहे हैं. माना जा रहा है कि वो वहाँ उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से निपटने के बारे में चर्चा करेंगे.
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने अपने उत्तरी बंदरगाह सिन्पो से एक अज्ञात तरह की मिसाइल के टेस्ट का प्रयास किया.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अमरीकी नौसेना के एक कमांडर डेव बेनहम ने कहा, "ये मिसाइल दागे जाने के लगभग फ़ौरन बाद ही फट गई."
उत्तर कोरिया का शक्ति प्रदर्शन
उत्तर कोरिया ने इसी इलाक़े में इस महीने के आरंभ में चीन और अमरीका की शिखर बैठक से ठीक पहले एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था.
उत्तर कोरिया ने शनिवार को अपने संस्थापक राष्ट्रपति किम इल-सुंग की 105वीं जयंती पर राजधानी प्योंगयांग में एक विशाल परेड की जिसमें उसने अपनी सैनिक ताक़त का प्रदर्शन किया.
परेड में कई नई किस्म की लग रही मिसाइलें दिखाई दीं.
पिछले कुछ दिनों से ऐसी अटकलें लग रही हैं कि उत्तर कोरिया के वर्तमान नेता किम जोंग-उन एक नए परमाणु परीक्षण का आदेश दे सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)