'वो पाकिस्तानी लड़की कभी सीरिया गई ही नहीं थी'

नौरीन लग़ारी

इमेज स्रोत, Social Media

शुक्रवार को लाहौर में पुलिस कार्रवाई में गिरफ्तार की गई लड़की नौरीन लग़ारी के बारे में अब ये कहा जा रहा है कि वो कभी सीरिया गई ही नहीं थी.

इससे पहले पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी विभाग की ओर से जारी बयान में शुक्रवार को कहा गया था कि 'नौरीन सीरिया में दो महीने बिताने के बाद छह दिन पहले पाकिस्तान लौटी हैं.'

लेकिन सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तानी फौज़ की पब्लिक रिलेशंस विंग आईएसपीआर के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि नौरीन लग़ारी कभी सीरिया पहुंची ही नहीं थी और वे हैदराबाद से लाहौर आई थीं.

पत्रकारों को नौरीन का एक इकबालिया बयान दिखाया गया. इस बयान में नौरीन के हवाले से कहा गया है, "मेरा किसी ने अपहरण नहीं किया. मैं अपनी मर्जी से लाहौर आई थी."

नौरीन लग़ारी का यह भी कहना था कि उन्हें आत्मघाती हमलावर की तरह इस्तेमाल किया जाना था और उनका लक्ष्य किसी 'चर्च पर हमला करना था.'

नौरीन के अनुसार उन्हें 'संगठन' की ओर से कार्रवाई के लिए हथियार भी दिए गए थे.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन,

पाकिस्तानी फौज़ की पब्लिक रिलेशंस विंग आईएसपीआर के मेजर जनरल आसिफ गफूर

इकबालिया बयान

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
पॉडकास्ट
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

देश और दुनिया की बड़ी ख़बरें और उनका विश्लेषण करता समसामयिक विषयों का कार्यक्रम.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

सेना के प्रवक्ता का कहना था इकबालिया बयान का वीडियो बनाने का उद्देश्य था कि 'ये नौजवान हमारी ताकत होते हैं और जब ये जवान आतंकवादियों का टारगेट बन जाएं तो यह कितनी बड़ी चिंता की बात है.'

उन्होंने माता-पिताओं को अपने बच्चों पर नजर रखने का अनुरोध भी किया.

मेडिकल छात्रा नौरीन लग़ारी इसी साल दस फरवरी को लियाक़त यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंस से लापता हुई थी.

बाद में सोशल मीडिया पर एक मैसेज में नौरीन लग़ारी का कहना था कि वह चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होने सीरिया रवाना होने वाली हैं.

वो सिंध विश्वविद्यालय में रसायन शास्त्र के प्रोफेसर डॉक्टर अब्दुल जब्बार लग़ारी की बेटी हैं.

डॉक्टर अब्दुल जब्बार लग़ारी ने उनकी गिरफ्तारी की खबर सामने आने पर बीबीसी उर्दू से बात करते हुए कहा था कि जो भी जानकारी मिली हैं मीडिया से मिली हैं और किसी संस्था ने उनसे इस बाबत संपर्क नहीं किया है.

नौरीन के भाई अफजल लग़ारी ने भी बीबीसी उर्दू को बताया, 'मेरे पिता के अनुसार स्रोतों से सूचना मिली है कि लाहौर से हिरासत में ली जाने वाली लड़की नौरीन हो सकती है. हालांकि आधिकारिक तौर पर हमें किसी ने नहीं बताया है.'

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)