नया दौर है, लेकिन वाहन पुराने
स्कॉटलैंड के केल्सो में बॉर्डर्स विंटेज एग्रीकल्चर एसोसिएशन के 40वें सालाना शो में सैंकड़ों विंटेज वाहनों का मेला लगा.
विंटेज वाहनों का प्रदर्शन स्प्रिंगवुड पार्क में किया गया.
एसोसिएशन के चेयरमैन चार्ली मैक्रीरिक ने कहा, "हम खुशकिस्मत थे कि मौसम अच्छा था और ये देखकर प्रसन्न थे कि इतने सारे लोग आनंद ले रहे हैं. "
उन्होंने कहा, "हमेशा की तरह तमाम तरह के वाहन यहां आए. हम अग्निशमन सेवा और बचाव दल के सदस्यों और एंबुलेंस सेवा के सदस्यों को खासतौर पर धन्यवाद देना चाहते हैं. "