'मानव तस्करी के मामले में चीन बदतर देशों में'

इमेज स्रोत, EPA
अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन
अमरीका का कहना है कि मानव तस्करी रोकने के लिए चीन के प्रयास काफ़ी नहीं है. अमरीका ने ये दावा भी किया है कि चीन में मानव तस्करी करने वाले बहुत कम लोगों तक क़ानून के हाथ पहुंच रहे हैं.
मानव तस्करी के संबंध में अमरीकी विदेश मंत्रालय की गुरुवार को जारी हुई सालाना रिपोर्ट में ये तमाम बातें कहीं गई हैं. इन दावों के आधार पर अमरीका ने मानव तस्करी के मामले में चीन की रेटिंग सबसे ख़राब देशों में शुमार की है.
रिपोर्ट में इस बात को ख़ासतौर पर ज़ाहिर किया गया है कि चीन के अशांत शिनजियांग प्रांत में रहने वाले वीगर समुदाय के लोगों से जबरन काम कराया जा रहा है.
अमरीका का आरोप
इस रिपोर्ट पर चीन की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं मिली है. रिपोर्ट के आधार पर चीन को कुछ प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है.
अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन का कहना है कि चीन की रेटिंग कम की गई है क्योंकि वो मानव तस्करी से निपटने के लिए गंभीर कदम नहीं उठा रहा है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि शिनजियांग प्रांत के वीगर मुसलमानों से जबरन श्रम कराया जा रहा है जबकि स्थानीय सरकार ने एक नोटिस जारी करके दावा किया था कि इसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)