जापान की फ़र्स्ट लेडी ने ट्रंप से क्यों नहीं बात की?

  • मारिको ओई
  • बीबीसी न्यूज़, जापान
जापान की प्रथम महिला अकी अबे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

जापान की फर्स्ट लेडी अकी अबे की ट्रंप से पहली मुलाकात फरवरी में हुई थी

जापान में शुक्रवार की सुबह जब लोग सो कर उठे तो उन्हें उनकी फ़र्स्ट लेडी अकी अबे की अंग्रेजी नहीं बोलने की ख़बर देखने को मिली.

ऐसा अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे एक इंटरव्यू में किए गए उस कमेंट के बाद हुआ जिसमें उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री की पत्नी अकी अबे के बारे में कहा था कि वो अंग्रेज़ी नहीं बोल सकतीं.

दरअसल जी20 सम्मेलन में डिनर के दौरान जापान की प्रथम महिला अकी अबे खामोश रही थीं. ट्रंप ने इंटरव्यू के दौरान इसका जिक्र करते हुए कहा कि अकी शानदार महिला हैं लेकिन वो अंग्रेज़ी नहीं बोल सकतीं, और दो घंटे तक चले उस डिनर में उनकी बगल में बैठना कठिन रहा.

हालांकि, जब लोगों ने इंटरनेट पर अंग्रेज़ी में फ़र्स्ट लेडी के एक भाषण के वीडियो को देखा, तो यह अनुमान लगाया कि वो ट्रंप से बातचीत नहीं करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने अंग्रेज़ी नहीं जानने का बहाना बनाया.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

फरवरी में ट्रंप और अकी अबे के बीच दुभाषिए के जरिए बातचीत हुई थी

जापान में छिड़ी बहस

वैसे ट्रंप का यह कहना कि वो अंग्रेजी में हैलो तक नहीं बोल सकतीं अतिश्योक्ति हो सकता है लेकिन अंग्रेज़ी में लिखे भाषण को पढ़ लेने मात्र का मतलब यह नहीं निकाला जाना चाहिए कि वो डिनर के दौरान सहज़ बातचीत करने में सक्षम हैं.

इससे पहले के राजनयिक मुलाक़ातों के दौरान वो दुभाषिए का उपयोग करती रही हैं और जब एक बार बीबीसी ने उनसे इंटरव्यू का आग्रह किया था तो उन्होंने ये कहा गया कि वो तभी स्वीकारेंगी जब यह जापानी भाषा में होगा.

अकी अबे पर जी20 शिखर वार्ता के दौरान ट्रंप के इस मुलाकात पर जापान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि इस पर कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आएगी क्योंकि वो एक निजी बातचीत थी.

मंत्रालय ने साथ ही कहा, "हालांकि उस इंटरव्यू के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि अकी अबे के साथ शाम गुजार कर अच्छा लगा और वो वास्तव में एक सुंदर महिला हैं."

लेकिन जापान में ट्रंप की इस टिप्पणी पर बहस छिड़ गई है, वहां के लोग इस मसले पर तीन खेमों में बंटे हुए दिखने लगे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images

उन्हें अंग्रेज़ी बोलना क्यों आना चाहिए?

हफ़िंगटन पोस्ट जापान के संपादक टोमोको नागानो पूछते हैं कि क्या ट्रंप जापानी में हैलो बोल सकते हैं तो ट्विटर पर एक शख्स @cevicherohack ने पूछा कि अंग्रेज़ी बोलने वालों का यह मानना कि सभी इस भाषा में बात कर सकते हैं, बहुत परेशान करता है.

अंग्रेज़ी उनकी मातृ भाषा नहीं है यह जानते हुए क्या ट्रंप को उनसे बातचीत की शुरुआत नहीं करनी चाहिए थी?

इमेज स्रोत, TWITTER/@HIROKOTABUCHI

@hidezumi का कहना है कि बातचीत की शुरुआत नहीं करना राष्ट्रपति ट्रंप की अशिष्टता दर्शाता है. न्यूयॉक टाइम्स की रिपोर्टर हिरोको ताबुची कहती हैं यहां मसला ट्रंप की बातचीत के कौशल का है न कि अकी अबे की.

वो कुछ ऐसा नहीं बोलना चाहती थीं जिसका ग़लत अर्थ निकाला जाए, संभवतः इसलिए उन्होंने ख़ामोश रहना उचित समझा. मैं ख़ुद अंग्रेज़ी नहीं बोलने वाले देश से हूं और किसी डिनर पार्टी के दौरान मुझे इस भाषा में बोलने में सहज महसूस करने में सालों लगे.

इमेज स्रोत, Getty Images

जापानी मीडिया ने अब तक इस विषय पर तटस्थ रहते हुए अमरीकी मीडिया में क्या कहा जा रहा है इसकी रिपोर्ट की. संभवतः इसलिए क्योंकि जापान के राष्ट्रीय स्कूलों में चल रहे घोटाले में अपनी भूमिका की वजह से अकी अबे विवादों में हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)