व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने दिया इस्तीफा

इमेज स्रोत, AFP
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव शॉन स्पाइसर ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की ख़बर के मुताबिक, शॉन स्पाइसर ट्रंप की ओर से नए कम्युनिकेशंस डायरेक्टर की नियुक्ति से ख़ुश नहीं थे.
राष्ट्रपति ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट से जुड़े फाइनेंशियर एंथनी स्कैरमूची को कम्युनिकेशंस डायरेक्टर के लिए चुना है जिसका आंशिक कामकाज अभी तक शॉन स्पाइसर देख रहे थे.
शॉन स्पाइसर कैमरे के सामने आकर मीडिया को ब्रीफ़ करते रहे हैं लेकिन हाल के कुछ हफ्तों में उन्होंने कैमरों से दूरी बना रखी है.
नियुक्ति से पूरी तरह से नाख़ुश
इमेज स्रोत, AFP
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, 45 वर्षीय शॉन स्पाइसर, एंथनी स्कैरमूची की नियुक्ति से पूरी तरह से नाख़ुश थे और उनका मानना है कि ये एक 'बड़ी ग़लती' है.
ये बदलाव ऐसे समय हुआ है जब अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों में कथित रूप से रूसी हस्तक्षेप को लेकर कई जांचें चल रही हैं और ये पता लगाने की कोशिश हो रही है कि ट्रंप के प्रचार अभियान की टीम की मॉस्को के साथ कोई मिली भगत थी कि नहीं.
नए कम्युनिकेशंस डायरेक्टर की खोज तब शुरू हुई जब मई में माइक डब्की ने इस पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.
उसी समय से शॉन स्पाइसर प्रेस सचिव और कम्युनिकेशंस डायरेक्टर की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे.
सम्मान और विशेषाधिकार
इमेज स्रोत, @PRESSSEC
अगले महीने पद छोड़ने की घोषणा करते हुए, स्पाइसर ने ट्वीट किया कि 'राष्ट्रपति की सेवा करना एक सम्मान और विशेषाधिकार' जैसा रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)