दिल्ली की गर्मी से लेकर लंदन की बिजली तक

इस सप्ताह पूरी दुनिया में क्लिक की गई आकर्षक तस्वीरें.

दिल्ली

इमेज स्रोत, Cathal McNaughton/REUTERS

भारत की राजधानी दिल्ली में एक कंस्ट्रक्शन साइट के पास अपने बच्चे को लेकर खड़ी मजदूर महिला.

इमेज स्रोत, Steve Parsons/PA

इंग्लैंड और वेल्स में गुरुवार रात भारी बारिश और हवा के झोंके के बीच बिजली कड़कती रही.

इमेज स्रोत, Reuters

चीन के हेनान प्रांत में स्थानीय मजदूर यूनियन की ओर से नवजात बच्चों की देखभाल के ट्रेनिंग कोर्स में काफी लोगों ने हिस्सा लिया.

इमेज स्रोत, Henry Browne/REUTERS

लंदन में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ब्रिटेन की हन्ना कॉकरॉफ्ट ने अपना तीसरा गोल्ड मेडल जीता. 24 वर्षीय एथलीट ने 400 मीटर के अलावा 100 मीटर और 800 मीटर में भी गोल्ड जीता.

इमेज स्रोत, Joop Van Der Linde/Panthera/Reuters

तंज़ानिया के एंगोरोएंगोरो कंज़र्वेशन एरिया में स्थित एंडुतु सफारी लॉज में तेंदुए के बच्चे को दूध पिला रही शेरनी की तस्वीर शुक्रवार को जारी की गई. बड़ी बिल्लियों में दूसरी प्रजाति के बच्चे को पालने की यह पहली तस्वीर है.

इमेज स्रोत, Thomas Kienzle/REUTERS

ज़र्मनी के हीडेलबर्ग में शाही जोड़े ने प्रेट्जल (एक तरह की रोटी) बनाने की कोशिश की. फॉरेन और कॉमनवेल्थ ऑफिस के आग्रह पर वे अपने दो बच्चों के साथ साथ पोलैंड और ज़र्मनी की पांच दिवसीय यात्रा पर गए थे.

इमेज स्रोत, VALENTINO DARIEL SOUSA/AFP

ईस्ट तिमूर के डिली में चुनावी रैली के दौरान फ्रेटिलिन पार्टी के समर्थक अलग-अलग अंदाज़ में दिखे.

इमेज स्रोत, LOUISA GOULIAMAKI/afp

ग्रीस के कोस आइलैंड के मुख्य किनारे पर गहरी दरारें देखी गईं. यह वाकया उत्तर-पूर्व ग्रीक आइलैंड में तुर्की कोस्ट के पास आए 6.7 तीव्रता के भूकंप के बाद का है. गुरुवार रात आए इस भूकंप का केंद्र धरती से 10 किमी नीचे था. इसकी वजह से दो लोगों की मौत हुई और 115 लोग घायल हुए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)