ट्रंप के दामाद का रूस से सांठगांठ से इनकार

इमेज स्रोत, Reuters
जैरेड कशनर
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के दामाद जैरेड कशनर ने कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उन्होंने या फिर ट्रंप के प्रचार अभियान से जुड़े किसी व्यक्ति ने रूसी अधिकारियों के साथ साठगांठ नहीं की थी.
जैरेड कशनर ने कहा कि रूसी अधिकारियों के साथ किसी भी तरह के अनुचित संपर्क नहीं थे, न ही किसी भी गतिविधि के लिए रूस से फंड लिया गया था.
सीनेट में सोमवार को पेश होने से पहले उन्होंने एक बयान जारी किया.
सीनेट, हाउस ऑफ़ रिप्रेज़न्टेटिव्स और विशेष अधिवक्ता अमरीकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच कर रहे हैं.
इवांका ट्रंप के पति 36 साल के जैरेड कशनर राष्ट्रपति ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार हैं और राष्ट्रपति चुनाव के दौरान वो ट्रंप के प्रचार की डिजिटल रणनीति के इन -चार्ज थे.
जैरेड कशनर सोमवार को सीनेट इंटेलिजेंस कमेटी के सामने पेश होने वाले हैं, इसके बाद वो हाउस ऑफ़ रिप्रेज़न्टेटिव्स में मंगलवार को पेश होंगे.
रूस के प्रतिनिधियों से मुलाकात
इमेज स्रोत, Reuters
ट्रंप जूनियर, जैरेड कशनर और ट्रंप के कैंपेन मैनेजर
उन्होंने प्रचार के दौरान रूस या रूस के प्रतिनिधियों से चार बार संपर्क की बात कही है.
उन्होंने रूसी वकील नटालिया वेसेल्नीत्सकाया से पिछले साल जून में हुई मुलाकात के बारे में बताया कि वो बैठक में बहुत देर से पहुंचे थे और इसमें कुछ ख़ास नहीं निकल कर आया था.
नटालिया ने कथित तौर पर ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के बारे में सबूत देने की पेशकश की थी.
इस बैठक के बारे में डोनल्ड ट्रंप के बेटे डोनल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा था कि प्रचार अभियान समिति के तत्कालीन चेयरमैन पॉल मैनाफोर्ड भी इस मुलाकात में मौजूद थे और इसमें हिलेरी क्लिंटन को मुश्किल में डालने वाली कोई भी जानकारी नहीं मिली थी.
रूस से संपर्क छुपाने पर सवाल
इमेज स्रोत, AFP
इवांका ट्रंप के साथ जैरेड कशनर
कशनर को जनवरी में सुरक्षा क्लियरंस में रूस के साथ संपर्क की जानकारी न देने के लिए कड़े सवालों का जवाब देना पड़ सकता है.
उन्होंने बयान में कहा है कि उनके सहायक ने पहले मसौदे और विदेशी संपर्क पर दिए गए घोषणा पत्र में कई भूल की थीं. ये ग़लतियां सिर्फ़ रूसी संपर्क को लेकर नहीं की गईं थी और छह महीनों के अंदर इसे सुधार लिया गया है.
ट्रंप जूनियर और मैनाफ़ोर्ड को भी बुधवार को कांग्रेस के सामने पेश होना था लेकिन अभी इसे टाल दिया गया है.
राष्ट्रपति ट्रंप और रूस चुनाव में रूस के साथ किसी भी तरह की साठगांठ से इनकार कर चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)