इसराइल ने यरूशलम में हरम-अल शरीफ़ से मेटल डिटेक्टर हटाए

इमेज स्रोत, Reuters
इसराइली सुरक्षाकर्मी मेटल डिटेक्टर हटाते हुए
इसराइल ने यरूशलम के पवित्र स्थल हरम-अल शरीफ़ के पास लगाए गए मेटल डिटेक्टर हटाने का फ़ैसला किया है.
इनकी जगह अब सुरक्षा में चौकसी के लिए कम बाधा पहुंचाने वाले अन्य इंतज़ाम किए जाएंगे.
इसराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामेन नेतन्याहू के सुरक्षा कैबिनेट ने इस फ़ैसले को मंज़ूरी दे दी
इसराइली प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है कि सुरक्षा कैबिनेट ने चौकसी के लिए सुरक्षा संस्थानों की सलाह मान ली है कि मेटल डिटेक्टर की जगह निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.
इमेज स्रोत, Reuters
14 जुलाई को इस पवित्र स्थल के पास दो इसारइली पुलिस अधिकारियों की हत्या के बाद तनाव बढ़ गया था.
मुस्लिम इसे स्थान को हरम-अल-शरीफ़ कहते हैं जबिक यहूदी इसे टेंपल ऑफ़ माउंट कहते हैं.
मध्यपूर्व के लिए संयुक्त राष्ट्र के दूत ने चेतावनी दी थी कि ये तनाव प्राचीन शहर येरूशलम से बाहर भी फैल सकता है.
इसराइली अधिकारियों ने कहा कि चूंकि बंदूकधारी अपने हथियार अंदर चोरी छुपे ला रहे थे इसलिए सुरक्षा कड़ी करना ज़रूरी था. लेकिन इसका विरोध शुरू हो गया और तीन फ़लस्तीनी लोग शुक्रवार को हुई झड़पों में मारे गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)