इस द्वीप पर मुफ़्त में सिनेमा क्यों दिखा रहा है चीन?

  • न्यूज़ फ्रॉम एल्सवेयर
  • बीबीसी मॉनिटरिंग
विवादित द्वीप पर चीन ने काफी निर्माण कार्य किया है

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

विवादित द्वीप पर चीन ने काफी निर्माण कार्य किया है

चीन ने साउथ चाइना सी के विवादित द्वीप पर पहला सिनेमाघर खोल दिया है. वूडी द्वीप पर इस सिनेमाघर को चीन ने बड़े जतन से बनाया है.

वूडी, साउथ चाइना सी का सर्वाधिक विवादित द्वीप है. चीन ने यहां अपनी एक सैन्य छावनी बना रखी है जहां लगभग 2000 लोग रहते हैं.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक इस सिनेमाघर का नाम सांशा यिनलोंग रखा गया है जहां बीते हफ़्ते 200 नागरिकों और सैनिकों को 'द इटरनिटी ऑफ जियाओ युलु' फ़िल्म दिखाई गई.

हर दिन एक फिल्म

एजेंसी के मुताबिक, इस सिनेमाघर में हर दिन कम से कम एक फ़िल्म दिखाई जाएगी.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, बाकी द्वीपों पर भी पोर्टेबल डिज़िटल प्रोजेक्टर की मदद से मुफ़्त फिल्म दिखाने की योजना है.

चाइना ग्लोबल टीवी नेटवर्क का कहना है कि विवादित द्वीपों पर सामुदायिक सेवाओं के तौर पर सिनेमा की शुरुआत की जा रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

वियतनाम के लोग

विवादित द्वीप पर चीन की नई पहल वियतनाम और ताइवान को पसंद नहीं आएगी क्योंकि ये दोनों भी इस इलाके पर अपना दावा करते हैं.

चीन ने यहां पिछले साल ही एक सार्वजनिक पुस्तकालय खोला था. चीन यहां एक स्टेडियम पहले ही बना चुका है.

(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की ख़बरें ट्विटर और फ़ेसबुक पर भी पढ़ सकते हैं.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)