राजनीतिक झुकाव के कारण स्वीडिश राजनेता का 'रेप'

पैट्रिक लिल्जिगोल्ड

इमेज स्रोत, SVT

स्वीडन के एक राजनेता ने फ़ेसबुक पर जानकारी दी है कि राजनीतिक झुकाव की वजह से उनके साथ चाकू की नोक पर बलात्कार किया गया था.

पैट्रिक लिल्जिगोल्ड फ़ालुन शहर के वामपंथी दल के नेता हैं. गुरुवार की शाम को परिषद की बैठक में उन्होंने यह बात कही.

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. स्वीडन की एसवीटी ने बताया कि इस मामले में अब तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है. नेशनल फ़ॉरेंसिक सेंटर भी इस मामले पर काम कर रहा है.

इमेज स्रोत, Patrik Liljeglö FB

जुलाई में हुआ था हमला

लिल्जिगोल्ड ने बताया कि जुलाई के अंत में यह हमला तब हुआ, जब वो एक शाम पैदल अपने घर जा रहे थे.

उन्होंने कहा, "मुझसे बहुत बुरा सलूक किया गया. इस बात को लेकर कि मैं वामपंथी हूं, मुझे गद्दार कहा गया और चाकू की नोक पर बलात्कार किया गया."

लिल्जिगोल्ड ने कहा कि उनके साथ जो कुछ भी हुआ है उसे वो वहीं दफ़न कर देते और किसी को इसकी जानकारी नहीं मिलती. लेकिन उन्होंने यह महसूस किया कि उन्हें यह बताना ही होगा क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित हमला था.

उन्होंने लिखा, "आज मैं यहां खड़ा हूं क्योंकि मेरा मानना है कि लोकतंत्र हमारे समाज का अभिन्न अंग है, और मुझे लगता है कि मुझे बताना चाहिए."

इमेज स्रोत, Patrik Liljeglö FB

'लोकतंत्र से महत्वपूर्ण कुछ नहीं"

वामनेता ने कहा कि वो अपने एजेंडे को नहीं छोड़ेंगे, लेकिन जो हुआ है उसके बाद तो और दृढता से लड़ेंगे.

''लोकतंत्र से ज़्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं, लोग इसके अधिकार के लिए हर दिन मरते हैं और हमारे माता-पिता के संघर्षों के जरिए हमें जो अधिकार मिले हैं, उसके लिए हम संघर्ष जारी रखेंगे.''

पुलिस के प्रवक्ता स्टीफ़न डैंगर्ट ने टीटी न्यूज़ एजेंसी को बताया कि हमले की जगह की जांच की जा चुकी है और परिणामों को फॉरेंसिक विशेषज्ञों के पास विश्लेषण के लिए भेज दिया गया है.

उन्होंने कहा, "यदि इसके पीछे मकसद राजनीतिक निष्ठा है, तो यह स्पष्ट रूप से एक हेट क्राइम है."

इमेज स्रोत, Patrik Liljeglö FB

फ़ेसबुक पर लिल्जिगोल्ड की सराहना

फ़ेसबुक पर लोगों ने लिल्जिगोल्ड का समर्थक किया और बहादुरी के लिए उनकी सराहना की.

एक ने लिखा, "आपकी ताकत और साहस के साथ ही लोकतंत्र के लिए आपके संघर्ष के प्रति सम्मान. हम आपके और लोकतंत्र के लिए आपके संघर्ष के साथ हैं."

एक ने लिखा, "मुझे पार्टी में आपका सहयोगी होने पर गर्व है और जो कुछ भी आपके साथ हुआ है इसका मुझे बेहद अफ़सोस है. आपका साहस और आपकी ताकत अविश्वसनीय और प्रेरणादायक हैं."

वामदल स्वीडन में छठी सबसे बड़ी पार्टी है. यह खुद को समाजवादी और नारीवादी कहती है. ये मुख्य रूप से रोज़गार, कल्याणकारी सेवाएं और लैंगिक समानता के अधिकार के लिए कार्यरत रहती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)