चीन में अब नहीं मिलेगी किराए की सेक्स डॉल

इमेज स्रोत, AFP
फिल्मी किरदारों की तरह थी सेक्स डॉल
सेक्स डॉल किराए पर देने वाली चीन की एक कंपनी ने आलोचना और विवादों के बीच ये सर्विस दूसरे दिन ही बंद कर दी है.
'टच' नाम की कंपनी ने गुरुवार को बीजिंग में पांच तरह के सेक्स डॉल किराए पर देने की सेवा शुरू की थी, लेकिन शिकायतों और आलोचनाओं के बाद कंपनी को इस सेवा को बंद करने का फ़ैसला करना पड़ा.
चीनी सोशल मीडिया वीबो पर कंपनी ने लिखा है, "सेवा के नकारात्मक प्रभाव के लिए माफ़ी मांगते हैं."
कंपनी ने कहा है कि सेक्स डॉल 'अश्लील' नहीं थे. वो आगे भी उन लोगों के लिए काम करती रहेगी जो सेक्स को पसंद करते हैं.
इमेज स्रोत, AFP
मुश्किल
कंपनी ने बीबीसी से कहा कि सेवा दो दिनों तक चली और इस दौरान बहुत सारे लोगों ने इसमें दिलचस्पी जताई.
बीबीसी को भेजे ईमेल में कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, "ट्रायल के लिए हम लोगों ने दस सेक्स डॉल बनाए थे. कई लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं."
कंपनी ने लिखा है, "चीन में इसे चलाना बहुत मुश्किल है. पुलिस के साथ इस पर काफी विवाद हुए थे."
चीनी मीडिया के मुताबिक कंपनी सेक्स डॉल का एक दिन का किराया क़रीब तीन हजार रुपए वसूलती थी.
भारत में सेक्स टॉय का काम कैसा?
स्वस्थ सेक्स
सेक्स डॉल चीनी, कोरियाई और रूसी महिला की तरह बनाए गए थे. एक डॉल तो फिल्मों की 'वंडर वूमन' की तरह थी.
कंपनी ने वीबो पर उन सभी लोगों को दोगुना भरपाई करने का वादा किया है, जिन्होंने सेवा बुक थी और उन्हें मिल नहीं पाई.
जारी बयान में कंपनी ने कहा है कि वो सुरक्षित और स्वस्थ सेक्स को बढ़ावा देने के लिए काम करती रहेगी.
सेक्स डॉल के अलावा कंपनी कई तरह के सेक्स टॉय भी बेचती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)