बांग्लादेशी अभिनेता शाकिब ख़ान पर रिक्शा ड्राइवर ने मुकदमा किया

Shakib Khan

इमेज स्रोत, unknown

इमेज कैप्शन,

बांग्लादेश के लोकप्रिय अभिनेता शाकिब ख़ान

बांग्लादेश में एक रिक्शा चालक ने देश के नामी फ़िल्म स्टार पर मुक़दमा किया है. दरअसल, अभिनेता शाकिब ख़ान ने अपनी एक फिल्म में रिक्शा चालक इजाजुल मियां के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया था.

फ़िल्म में फ़ोन नंबर के इस्तेमाल के बाद से ही शाकिब ख़ान की महिला प्रशंसकों के फ़ोन इजाजुल मियां के नंबर पर आने लगे.

इजाजुल ने कहा, ''फ़िल्म में मेरे नंबर के इस्तेमाल के बाद मेरा जीना मुश्किल हो गया है.''

वो अब फ़िल्म स्टार से करीब 39 लाख रुपए के हर्जाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस घटना की वजह से उनका विवाहित जीवन भी प्रभावित हुआ है.

इजाजुल को पांच दिन के भीतर करीब पांच सौ महिलाओं ने फ़ोन किया. रिक्शा चालक के इस दावे पर फ़िल्म स्टार ने कोई टिप्पणी नहीं की है.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

ढाका में बड़ी गाड़ियों के बीच जगह के लिए जूझते साइकिल रिक्शा और ऑटो रिक्शा. इजाजुल मियां कहते हैं कि उनके काम में मोबाइल फ़ोन बहुत जरूरी है.

शाकिब ख़ान बांग्लादेश के मशहूर और कामयाब अभिनेता है जिन्होंने कई अवॉर्ड जीते हैं.

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
पॉडकास्ट
छोटी उम्र बड़ी ज़िंदगी

उन चमकते सितारों की कहानी जिन्हें दुनिया अभी और देखना और सुनना चाहती थी.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

रिक्शा चालक इजाजुल के नंबर का इस्तेमाल उनकी जून में रिलीज़ हुई राजनीति नाम की फ़िल्म में हुआ था. इस फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक भी शाकिब ख़ान ही थे.

फ़िल्म के एक सीन में ख़ान अपनी गर्लफ़्रैंड को इजाजुल का नंबर बताते हुए दिख रहे हैं.

रिक्शा चालक ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, ''हर दिन मुझे सैकड़ों कॉल आने लगे. अधिकतर फ़ोन शाकिब ख़ान की महिला फ़ैन्स के थे. वो फ़ोन पर कहतीं कि हैलो शाकिब, मैं आपकी फ़ैन हूं. क्या मैं आपसे दो मिनट बात कर सकती हूं.''

रिक्शा चालक का कहना है कि वो अपना नंबर भी नहीं बदल सकता था क्योंकि इसी नंबर पर उसके ग्राहकों के फ़ोन आते थे. और नंबर बदलने पर उसकी आय पर असर पड़ सकता था.

इजाजुल की हाल ही में शादी हुई थी और इस पर भी इस घटना का असर पड़ रहा था, 'जब ये कॉल आने लगे तो मेरी पत्नी को लगा कि मेरा कोई अफ़ेयर चल रहा है.'

शुरुआत में अदालत भी इस मुकदमे की सुनवाई करने में झिझक रही थी, लेकिन जब इजाजुल के वकीलों ने उसकी परेशानियों के सबूत दिए तो मुक़दमा दर्ज कर लिया गया.

इस मुक़दमे की अगली सुनवाई 18 दिसंबर की होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)