यमन सीमा पर हेलिकॉप्टर क्रैश में सऊदी प्रिंस की मौत

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
सऊदी अरब के सरकारी चैनल के मुताबिक यमन की सीमा के पास हुए एक हेलिकॉप्टर हादसे में एक राजकुमार और कई उच्चस्तरीय अधिकारियों की मौत हो गई है.
प्रिंस मंसूर बिन मुक़रिन असीर प्रांत के डिप्टी गवर्नर थे और सऊदी अरब के पूर्व क्राउन प्रिंस मुक़रिन अल सऊद के बेटे थे.
हेलिकॉप्टर के क्रैश के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
हेलिकॉप्टर दक्षिणी सऊदी अरब में आभा शहर के पास हादसे का शिकार हुआ है. रविवार को ही सऊदी अरब ने कहा था कि उन सभी राजकुमारों, मंत्रियों और उद्योगपतियों के बैंक खाते सीज़ कर दिए जाएंगे, जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ़्तार किया गया है.
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की अध्यक्षता में सऊदी में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ एक निकाय बनाया गया है. मंसूर बिन मुक़रिन के पिता को उनके सौतेले भाई किंग सलमान ने 2015 में सिंहासन पर क़ाबिज़ होने के कुछ महीने बाद ही बेदख़ल कर दिया था.
सऊदी न्यूज़ का कहना है इस क्रैश में कोई बचा नहीं है.