अमरीका में फिर काम बंद, सरकारी कामकाज ठप

अमरीका सीनेटर

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीका में शुक्रवार को सरकारी कामकाज एक बार फिर से ठप हो गया है.

वक्त पर कांग्रेस के सरकार चलाने के लिए ज़रूरी बजट पास न करने की वजह से अमरीका में फिर से शटडाउन हो गया है.

कानून निर्माताओं को उम्मीद थी कि अस्थायी संघीय बजट की मियाद पूरी होने से पहले नए खर्च बिल को मंजूरी मिल जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

इसी साल जनवरी की शुरुआत में तीन दिनों तक अमरीका में बंदी रही थी. सरकारी कामकाज फिर से चल सके, इसलिए तब एक अस्थायी बजट को अमरीका के दोनों सदनों में पास किया गया था.

फ़ेडरल ऑफ़िस ऑफ़ पर्सनल मैनेजमेंट की ओर से जारी बयान में कहा गया, कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी के संदर्भ में अपने दफ्तरों में संपर्क करना चाहिए.

सरकारी कामकाज फिर से चल सके, इसके लिए अमरीकी संसद के दोनों सदनों सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से दो साल के नए बिल को पास किया जाना बेहद ज़रूरी है.

इमेज स्रोत, Getty Images

सरकार का कामकाज ठप होने का मतलब?

अमरीका का बजट एक अक्टूबर से पहले पारित हो जाना चाहिए. इसी दिन से संघीय सरकार के वित्तीय वर्ष की शुरुआत होती है.

लेकिन अतीत में कई बार ऐसा हो चुका है कि कांग्रेस समयसीमा के भीतर बजट पारित नहीं करा पाई है और इस पर सौदेबाज़ी नए साल में भी चलती रही है.

लेकिन इसके लिए संघीय एजेंसियों के लिए अस्थाई आधार पर पैसे का इंतज़ाम कर दिया जाता है.

लेकिन इस बार कांग्रेस फंडिंग जारी रखने के मुद्दे पर सहमति बनाने में नाकाम रही और शनिवार से कई संघीय एजेंसियों ने काम करना बंद कर दिया.

आवास, पर्यावरण, शिक्षा और कॉमर्स जैसे विभागों में काम करने वाले ज्यादातर लोग सोमवार को घर पर रहेंगे.

ट्रेजरी, स्वास्थ्य, रक्षा और यातायात जैसे विभागों के आधे स्टाफ़ भी काम पर नहीं जा सकेंगे.

लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा, डाक सेवाएं, वायु यातायात, जीवन के लिए जरूरी सेवाएं, स्वास्थ्य, बिजली, प्राकृतिक आपदा, टैक्स जैसी सेवाओं का काम जारी रहेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)