उत्तर कोरिया, अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार है: दक्षिण कोरिया

इमेज स्रोत, Getty Images
जनरल किम योंग चोल (बीच में)
दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उत्तर कोरिया अमरीका के साथ बातचीत के लिए तैयार है.
प्योंगचांग में शीतकालीन ओलंपिक के समापन समारोह से पहले उत्तर कोरियाई जनरल किम योंग चोल और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेइ-इन की मुलाक़ात के बाद यह घोषणा हुई है.
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका भी समापन समारोह में शामिल हो रही हैं, लेकिन अमरीकी अधिकारियों ने उनकी उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाक़ात की बात को ख़ारिज किया है.
अमरीका ने कहा है कि शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान उप-राष्ट्रपति माइक पेंस के साथ बैठक में उत्तर कोरियाई अधिकारी बातचीत से पीछे हट गए थे.
इमेज स्रोत, POOL
उद्घाटन समारोह में माइक पेंस उत्तर कोरिया प्रतिनिधमंडल से आगे बैठे थे
मून के कार्यालय ने कहा कि उत्तर कोरिया अमरीका के साथ बातचीत का 'बहुत अधिक इच्छुक' है.
दो देश,दो शख़्सियतें और ढेर सारी बातें. आज़ादी और बँटवारे के 75 साल. सीमा पार संवाद.
बात सरहद पार
समाप्त
राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक उत्तर कोरिया दक्षिण कोरिया के साथ बातचीत और अमरीका के साथ रिश्ते सुधारने के लिए सहमत हो गया है.
हालाँकि उत्तर कोरिया ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन पूर्व में उत्तर कोरियाई अधिकारी कहते रहे हैं कि वो अमरीका के साथ बिना शर्त बातचीत के लिए तैयार हैं.
शुक्रवार को अमरीका ने उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ नए प्रतिबंध लागू किए थे.
दक्षिण कोरिया की ओर से यह बयान तब आया है जब हाल ही में उत्तर कोरिया ने नई प्रतिबंधों को 'युद्ध के लिए उकसाने वाले काम' बताया था.
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने शीतकालीन ओलंपिक के दौरान दोनों देशों द्वारा साथ आने की प्रशंसा की है लेकिन उन्होंने कहा है कि जैसे ही खेल समाप्त होने का समय करीब आ रहा है तब अमरीका 'बड़े पैमाने पर नए प्रतिबंध लगाकर कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध के ख़तरे को पैदा कर रहा है.'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक औरट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)