टल सकती है डोनल्ड ट्रंप और किम की मुलाक़ात

इमेज स्रोत, Getty Images
ट्रंप ने कहा, टल सकती है किम से मुलाक़ात
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के साथ होने वाली उनकी मुलाक़ात टल सकती है.
उनका ये बयान ऐसे वक़्त पर आया है जब दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति अमरीका में हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
दुनिया का सुपरफ़ाइटर इसराइली सेना में
इसराइल ने कहा है कि वो दुनिया के सबसे एडवांस समझे जाने वाले फ़ाइटर विमार एफ़-35 का इस्तेमाल करने वाला पहला मुल्क़ बन गया है.
इस लड़ाकू विमान ने जिहादियों के ठिकानों पर बम बरसाए हैं. ये नहीं बताया गया है कि ये ठिकाने कहां थे.
इमेज स्रोत, Getty Images
सांकेतिक तस्वीर
एम्नेस्टी ने कहा, रोहिंग्या चरमपंथियों ने किया था हिंदुओं का नरसंहार
मानवाधिकार संगठन एम्नेस्टी इंटरनेशनल की जांच के मुताबिक़ रोहिंग्या मुसलमान चरमपंथियों ने पिछले साल अगस्त में दर्जनों हिंदू नागरिकों की हत्या की थी.
मानवाधिकारों के लिए काम करने वाले समूह का कहना है आरसा नाम के संगठन ने एक या संभवत: दो नरसंहारों में 99 हिंदू नागरिकों को मार डाला था.
इमेज स्रोत, Getty Images
ज़करबर्ग ने टाले थे यूरोपीय संघ के सांसदो के सवालों के जवाब
आधे घंटे में 12 यूरोपीय सांसदों के सवालों का जवाब देते हुए मार्क ज़करबर्ग ने कहा कि भविष्य केम्ब्रिज एनालिटिका जैसा कोई स्कैंडल नहीं होगा.
हालांकि इस सेशन के बाद ज़करबर्ग पर सांसदों को नाकाफ़ी वक़्त देने के आरोप लगे हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
हिजाब न पहनने देने पर अदालत पहुंची छात्रा
मुंबई में होमियोपैथी की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है कि उसे कॉलेज में हिजाब पहनने की वजह से इम्तिहान में बैठने से रोका जा रहा है.
याचिका डालने वाली छात्रा का कहना है कि कॉलेज सभी मुसलमान छात्राओं से हिजाब हटाने के लिए दवाब बनाता रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)