जर्मनी : कंसर्ट में लगे नाज़ी विरोधी नारे

इमेज स्रोत, AFP
जर्मनी के पूर्वी शहर केमनिट्ज़ में नस्लभेद के विरोध में हुए एक कंसर्ट में हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया.
सोमवार रात हुए कंसर्ट में करीब 65 हज़ार लोग मौजूद थे.
बीते महीने के आखिर में 35 साल के एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया था. इस हमले में उनकी मौत हो गई थी. इस मामले में दो प्रवासियों की पहचान संदिग्धों के रुप में की गई है. उसके बाद से इस शहर में दक्षिणपंथियों ने रैलियां निकाली हैं.
सोमवार को हुए कंसर्ट में पंक और हिप हॉप बैंड ने कार्यक्रम पेश किए. कंसर्ट में मौजूद कई लोग 'नाज़ियों को बाहर करो' जैसे नारे लगा रहे थे.
कार्यक्रम में हिस्सा लेने के इच्छुक सभी लोगों को जगह मिल सके इसके लिए आयोजकों को कंसर्ट की जगह बदलनी पड़ी.
इमेज स्रोत, Reuters
एकजुटता का प्रदर्शन
कंसर्ट की शुरुआत चाकू हमले के पीड़ित के लिए एक मिनट का मौन रखकर हुई.
इसके बाद क्राफ्टक्लब के एक गायक ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया.
उन्होंने कहा, " हम नासमझ नहीं हैं. हम इस भ्रम में नहीं हैं कि आप एक कसंर्ट का आयोजन करके दुनिया को बचा सकते हैं. लेकिन कई बार ये दिखाना अहम होता है कि आप अकेले नहीं हैं "
जिस वक्त कंसर्ट जारी था, उसी दौरान स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी कि उन्होंने शनिवार के प्रदर्शन के दौरान एक पत्रकार पर हमला करने के मामले में एक संदिग्ध को गिरफ़्तार किया है.
इसके पहले सोमवार को एक प्रवासी को अपनी पूर्व जर्मन प्रेमिका की हत्या के मामले में आठ साल से ज़्यादा की सज़ा सुनाई गई. माना जाता है कि सजा पाने वाला व्यक्ति अफ़ग़ान मूल का है.
इस घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा देखा गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)