मेक्सिको: ये मृत आत्माओं की परेड है

इमेज स्रोत, AFP
मेक्सिको सिटी में शनिवार शाम 'डिया डे मुएर्टोस' नाम के एक सालाना समारोह की शुरुआत हुई.
स्थानीय भाषा से तर्जुमा करें तो इसका मतलब होता है 'मृतकों का दिन'. इस मौक़े पर मैक्सिको सिटी में एक परेड भी आयोजित की गई.
मेक्सिको की राजधानी में तीसरी बार इस समारोह का आयोजन हो रहा है. साल 2016 में इस समारोह की शुरुआत हुई थी.
इमेज स्रोत, Getty Images
आयोजकों को उम्मीद है कि ये परेड एक दिन मेक्सिको आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र होगी.
इस बार प्रवासन के मुद्दे को परेड की थीम बनाया गया है.
मेक्सिको सिटी प्रशासन ने इस परेड को उन लोगों को समर्पित किया है जिन्होंने प्रवासन के दौरान अपनी जान गंवा दी.
इमेज स्रोत, AFP
इमेज स्रोत, AFP
इस परेड में शिरकत करने वाले कुछ लोग अपने हाथों में मेक्सिको बॉर्डर की दीवार के कुछ टुकड़े लिए हुए थे.
इन टुकड़ों पर स्पैनिश भाषा में लिखा था कि "दीवार के इस तरफ़ रहने वालों के भी कुछ सपने हैं."
ये समारोह पिछले साल 2 नवंबर को आयोजित किया गया था. इस दिन के बारे में ये मान्यता है कि मेक्सिको के लोग अपने मृत परिजनों को इस दिन सम्मानित करते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनकी आत्मा एक दिन पृथ्वी पर ज़रूर लौटेगी.
इमेज स्रोत, AFP
इमेज स्रोत, AFP
इस समारोह को मेक्सिको के विभिन्न इलाक़ों में अलग-अलग तरीक़ों से मनाया जाता है.
कुछ परिवार मोमबत्तियाँ जलाकर अपने परिजनों को याद करते हैं. कुछ लोग क़ब्रगाहों में जाकर छोटा आयोजन करते हैं और कुछ अपने घरों में ही मृतकों के नाम पर पूजा स्थल स्थापित करते हैं.
लेकिन कंकाल का मुखौटा, भड़कीले रंगीन कपड़े और पेंट से कलाकारी भी अब इस समारोह का हिस्सा बन गए हैं.
इमेज स्रोत, AFP
इमेज स्रोत, AFP
आयोजकों का कहना है कि ये समारोह अपने आप में हैलोवीन महोत्सव की जगह ले सकता है.
बहरहाल, शनिवार को हल्की बारिश के बावजूद मेक्सिको सिटी के हज़ारों लोगों ने इस परेड में हिस्सा लिया और इस परेड को टीवी पर भी प्रसारित किया गया.
स्थानीय मीडिया के अनुसार इस रंग बिरंगे और संगीतमय महोत्सव में क़रीब 1,200 लोग पहुँचे थे.
इमेज स्रोत, AFP
इमेज स्रोत, AFP
बताया गया है कि पश्चिमी मैक्सिको के गुआडलाराजा शहर में भी ऐसी ही एक परेड आयोजित की गई.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज स्रोत, Getty Images
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
(सभी तस्वीरें सर्वाधिकार सुरक्षित हैं.)