फ़्रीडम ट्रैशकेन: हाई हील्स
- 3 दिसंबर 2018
- इस पोस्ट को शेयर करें Facebook
- इस पोस्ट को शेयर करें Messenger
- इस पोस्ट को शेयर करें Twitter
- इस पोस्ट को शेयर करें ईमेल
- इस पोस्ट को शेयर करें Facebook
- इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp
- इस पोस्ट को शेयर करें Messenger
- इस पोस्ट को शेयर करें Twitter
-
साझा कीजिए
इस पोस्ट को शेयर करें
ये एक्सटर्नल लिंक हैं जो एक नए विंडो में खुलेंगे-
ईमेल
इस पोस्ट को शेयर करें ईमेल -
Facebook
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook -
Messenger
इस पोस्ट को शेयर करें Messenger -
Messenger
इस पोस्ट को शेयर करें Messenger -
Twitter
इस पोस्ट को शेयर करें Twitter -
WhatsApp
इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp
इस लिंक को कॉपी करें
शेयरिंग के बारे मेंये एक्सटर्नल लिंक हैं जो एक नए विंडो में खुलेंगे
-

कई स्टडी से ये बात सामने आई है कि हाई या ऊंची हील्स पहनने से मांसपेशियों और रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंच सकता है. और इनसे होने वाले नुकसान की भरपाई ने कुशन इंसोल और दूसरे ऐसे उत्पादों का बाज़ार खड़ा कर दिया है.
लेकिन अगर हाई हील्स ना पहनी जाती तो ये दिक्कतें होती ही ना, क्यों?
भले अभी इसे महिलाओं का शू वियर माना जाता है, और कुछ मामलों में दर्द का, लेकिन आप ये जानकर हैरान हो सकते हैं कि हाई हील्स की शुरुआत पुरुषों के फ़ुटवियर के रूप में हुई थी. इन्हें फ़ारस (मौजूदा ईरान) के वो फ़ौजी पहनते थे, जो घोड़ों पर सवार होते थे.
इस लिस्ट में से कोई एक चीज़ चुनिए और पता लगाइए कि ये कैसे आपके लिए एक दबाव की वजह बन सकती है.
-
मेकअप
"अगर मर्द बिना मेकअप के घर से बाहर निकलें तो कोई उन्हें कुछ नहीं कहता."
इस बारे में और ज़्यादा पढ़िए मेकअप -
असुविधाजनक फ़ैशन
"मुझे समझ नहीं आता कि लोग मेकअप करते क्यों हैं?ये दर्दनाक है, अव्यावहारिक है और इससे हमारे शरीर को स्थायी नुकसान हो सकता है."
इस बारे में और ज़्यादा पढ़िए असुविधाजनक फ़ैशन -
घर में खाना बनाना.
"मैं तो ये सुनकर थक चुकी हूं कि औरतों की जगह किचन में है. और ये कहते हैं जैसे कितनी छोटी सी बात हो."- एमा
इस बारे में और ज़्यादा पढ़िए घर में खाना बनाना. -
घरेलू काम.
"बराबरी की शुरुआत घर से होती है. इसलिए मैं मर्दों से कहना चाहूंगी कि उठिए और सफ़ाई कीजिए."
इस बारे में और ज़्यादा पढ़िए घरेलू काम. -
ब्रा.
"मुझ पर ख़ूबसूरत दिखने का दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए. मैं बिना मेकअप के ख़ूबसूरत और बुद्धिमान हूं."- लीज़ा
इस बारे में और ज़्यादा पढ़िए ब्रा. -
सेलिब्रिटी कल्चर
"सभी मॉडल्स एक जैसी होती हैं. उनका शरीर, उनका शेप...सब एक जैसा. ये बहुत बुरा और बोरिंग लगता है."
इस बारे में और ज़्यादा पढ़िए सेलिब्रिटी कल्चर -
शादी
"मुझे लगता है कि सगाई की अंगूठी फ़ेमिनिज़्म के ख़िलाफ़ है क्योंकि इससे ऐसा लगता है कि अंगूठी पहने महिला किसी पुरुष की है."-मटिल्डे
इस बारे में और ज़्यादा पढ़िए शादी -
सोशल मीडिया
"ये युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ख़तरनाक है. ख़ासकर लड़कियों के लिए. उन्हें लगातार ऐसे लोगों को रोल मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया जाता है जो अव्यवहारिक और ख़तरनाक है."- रोशन
इस बारे में और ज़्यादा पढ़िए सोशल मीडिया -
लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग टाइप के खिलौने.
"जेंडर्ड खिलौने बच्चों को ये बताते हैं कि लड़कियों और लड़कों को कुछ ख़ास तरह की और अलग-अलग चीजें ही पसंद करनी चाहिए."
इस बारे में और ज़्यादा पढ़िए लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग टाइप के खिलौने. -
कुछ और चीजें
वो कौन सी चीजें हैं जो आपको तकलीफ़ पहुंचाती हैं और आपको दबाती हैं? फ़्रीडम ट्रैशकैन के पीछे की सोच को ढूंढने की कोशिश कीजिए और अपने हिसाब से ऐसी चीज का नाम बताइए जो आपको नापसंद हो.
इस बारे में और ज़्यादा पढ़िए कुछ और चीजें
साल 2016 में लंदन की एक रिसेप्शनिस्ट को इसलिए घर लौटा दिया गया था क्योंकि उसने हाई हील्स पहनने से मना कर दिया था. इसके बाद ब्रिटेन में कर्मचारियों के हाई हील्स पहनने को ज़रूरी बनाए जाने को गैर-क़ानूनी ठहराने की मांग उठी.
ब्रिटिश सरकार ने क़ानून बदलने से तो मना कर दिया लेकिन ये ज़रूर कहा कि वो दफ़्तरों में ड्रेस कोड से जुड़ी गाइडेंस में सुधार के लिए संजीदगी से काम करेगी.
और कुछ साल पहले एक्ट्रेस एमा थॉमप्सन ने गोल्डर ग्लोब अवॉर्ड के दौरान हाई हील्स उतारकर एक संदेश देने की कोशिश की थी. उन्होंने इन हील्स की वजह से दर्द होने की शिकायत की थी. समारोह में वो नंगे पैर खड़ी थीं.