अमरीका: सीमा पर दीवार की फंडिंग विवाद पर ट्रंप सरकार का काम-काज 'ठप'

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका में सांसदों के बजट गतिरोध तोड़ने में नाकाम रहने से सरकारी काम-काज आंशिक रूप से ठप हो गए हैं.
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप चाहते हैं कि मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए कम से कम पांच बिलियन डॉलर लगभग 36 हज़ार करोड़ रुपये का फंड रखा जाए. यह ट्रंप के चुनावी वादों में शामिल है.
शुक्रवार शाम सांसदों के बीच चर्चा बिना किसी समझौते के स्थगित कर दी गई. समझौता न होने की सूरत में अमरीका की एक चौथाई संघीय एजेंसियों की फंडिंग आधी रात से ख़त्म हो गई है.
इसका मतलब है कि आंतरिक सुरक्षा, परिवहन, कृषि, विदेश और न्याय मंत्रालयों में काम-काज ठप होना शुरू हो गया है.
इमेज स्रोत, Getty Images
2018 में यह इस तरह की तीसरी कामबंदी है. इसका असर यह होगा कि हज़ारों की संख्या में केंद्रीय कर्मचारियों को वेतन के बिना काम करना होगा या उन्हें अस्थायी छुट्टियों पर भेज दिया जाएगा.
कामबंदी शुरू होने से कुछ ही देर पहले अमरीकी राष्ट्रपति ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर कहा था कि इस गतिरोध को सुलझाने की ज़िम्मेदारी डेमोक्रेट्स की है.
वरिष्ठ डेमोक्रेट नेताओं ने ट्रंप पर स्थिति को अपने ग़ुस्से और नखरे से भड़काने का आरोप लगाया है.
इमेज स्रोत, Getty Images
शुक्रवार को आख़िरी स्तर की चर्चा बिना किसी समझौते के स्थगित हो गई
क्या है मामला
अमरीकी संसद में बुधवार को केंद्रीय एजेंसियों का काम-काज 8 फरवरी तक जारी रखने के लिए एक बिल पारित किया गया, लेकिन समझौते में अमरीकी राष्ट्रपति की महत्वाकांक्षी दीवार के लिए फंडिंग का ज़िक्र नहीं था.
ट्रंप के समर्थकों और कट्टर रिपब्लिक नेताओं ने इस पर नाराज़गी ज़ाहिर की. इसके बाद अमरीकी राष्ट्रपति इस बात पर अड़ गए कि इसमें दीवार के लिए फंडिंग भी शामिल की जाए, तभी वे इस पर हस्ताक्षर करेंगे.
मौजूदा नियमों के मुताबिक, ख़र्च संबंधी विधेयकों को हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स बहुमत के साथ मंज़ूरी देता है. अभी यहां ट्रंप की पार्टी को बहुमत है लेकिन जनवरी से डेमोक्रेट्स का बहुमत हो जाएगा.
हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स दीवार के लिए 5.7 बिलियन डॉलर की फंडिंग को मंज़ूरी दे चुका है. लेकिन ख़र्च संबंधी विधेयक राष्ट्रपति तक पहुंचने तक सीनेट में भी इसका 60 वोटों से पास होना ज़रूरी है. लेकिन सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के पास सिर्फ 51 सीटें हैं.
पढ़ें
इमेज स्रोत, Getty Images
दीवार क्यों बनाना चाहते हैं ट्रंप
दक्षिणी सीमा पर मज़बूत दीवार बनाना डोनल्ड ट्रंप के अहम चुनावी वादों में है.
शुक्रवार को उन्होंने स्टील के कांटों वाली एक दीवार की प्रतीकात्मक तस्वीर साझा की.
इसके बाद उन्होंने प्रवासन पर एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वह कह रहे थे, "वहां बहुत ख़तरे वाली स्थिति है."
उनके इस भाषण में कुछ लोग सीमा में प्रवेश करने की कोशिश करते दिख रहे थे. वीडियो में ट्रंप कहते हैं, "हम उन्हें अमरीका में नहीं चाहते थे. हम उन्हें अपने देश में नहीं चाहते."
अपने चुनाव प्रचार में ट्रंप ने कहा था कि वह दीवार की लागत मेक्सिको से वसूल करेंगे लेकिन मेक्सिको ने इससे मना कर दिया.
डेमोक्रेट्स का यह भी कहना है कि अमरीकी करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल ट्रंप की योजनाओं के लिए नहीं हो सकता. इसी हफ़्ते ट्रंप समर्थकों ने दीवार की फंडिंग के लिए पैसे जुटाने की मुहिम शुरू की जिसमें महज़ चार दिनों में 13 मिलियन डॉलर जमा हो चुके हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
क्या है शटडाउन यानी कामबंदी का मतलब
अतीत में कई बार ऐसा हो चुका है कि अमरीकी संसद समयसीमा के भीतर बजट पारित नहीं करा पाई है और काम-काज प्रभावित हुआ है.
- 3,80,000 सरकारी कर्मचारियों को अस्थायी और अवैतनिक छुट्टियां लेनी होंगी.
- 4,20,000 कर्मचारी, जो ऐसी भूमिकाओं में हैं जो 'जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए ज़रूरी हैं', वे बिना वेतन के काम जारी रखेंगे.
- कस्टम और बॉर्डर स्टाफ अपना काम जारी रखेगा लेकिन उन्हें वेतन देर से मिलेगा.
- नेशनल पार्कों के 80 फीसदी कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया जाएगा. कुछ पार्क बंद भी हो सकते हैं.
- घरेलू राजस्व सेवा के ज़्यादातर कर्मचारियों को अवैतनिक छुट्टियों पर भेज दिया जाएगा.
- नासा के 90 फीसदी से ज़्यादा स्टाफ़ को घर भेजा जा सकता है.

नरेंद्र मोदी और डोनल्ड ट्रंप के मामले में गूगल सर्च निष्पक्ष है या नहीं?
गूगल सर्च आख़िर कैसे काम करता है, आख़िर इडियट लिखने पर ट्रंप की तस्वीर क्यों आती है?